Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर वीर योद्धा बनेंगे Rishab Shetty, ड्रामा पीरियड फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:52 PM (IST)

    Chhatrapati Shivaji Maharaj फिल्म कांतारा से फैंस के दिल जीतने वाले साउथ फिल्म अभिनेता ऋषब शेट्टी (Rishab Shetty) को भला कौन नहीं जानता। आने वाले समय में ऋषब कई शानदार मूवीज में नजर आने वाले हैं। इस बीच उनकी अपकमिंग ड्रामा पीरियड फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज का एलान हो गया है। साथ ही मूवी से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है।

    Hero Image
    ऋषब शेट्टी की अगली फिल्म का हुआ एलान (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकारों में अभिनेता ऋषब शेट्टी (Rishab Shetty) का नाम भी शामिल होता है। 2 साल पहले आई फिल्म कांतारा से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले ऋषब इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस चर्चा को और अधिक हवा उनकी ड्रामा पीरियड फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की आधिकारिक घोषणा ने दे दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मेकर्स की तरफ से साउथ सुपरस्टार की इस मूवी को लेकर एलान किया गया है और छत्रपति शिवाजी महाराज से ऋषब शेट्टी का फर्स्ट लुक भी आउट किया गया है। 

    छत्रपति शिवाजी महाराज का हुआ एलान

    एक अभिनेता के तौर पर ऋषब शेट्टी ने साउथ सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी है और अब ये एक्टर हिंदी सिनेमा में भी अपना वर्चस्व बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऋषब की आने वाली फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिंह कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- क्या Kantara एक्टर ऋषभ शेट्टी संग बड़े पर्दे पर धमाका करेंगे Jr NTR? केजीएफ डायरेक्टर संग फिर आए नजर

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इससे पहले संदीप भूमि, मैं अटल हूं और सरबजीत जैसी मूवीज में बतौर निर्माता अपनी भागेदारी दे चुके हैं। ऋषभ शेट्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की आधिकारिक पुष्टि करते हुए भारतीय इतिहास के इस वीर योद्धा का किरदार निभाने को लेकर खुशी जाहिर की है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में आप देख सकते हैं कि ऋषब का लुक एक दम शिवाजी महाराज की तरह दिख रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। 

    कब रिलीज होगी छत्रपति शिवाजी महाराज

    ऋषब शेट्टी स्टारर छत्रपति शिवाजी महाराज के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। जिसके मुताबकि ये फिल्म 3 साल बाद 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये साफ कहा जा सकता है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज के लिए ऋषब की फिल्म ने एडवांस बुकिंग कर ली है। 

    ऋषब शेट्टी की अपकमिंग फिल्में

    फिल्म कांतारा की अपार सफलता के बाद अभिनेता ऋषब शेट्टी के करियर को एक नई उड़ान मिली है। आने वाले समय में वह छत्रपति शिवाजी महाराज से पहले कई मूवीज नजर आने वाले हैं। जिनमें कांतारा प्रीक्वल और निर्देशक प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म जय हनुमान (Jai Hanuman) के नाम शामिल हैं। बता दें कि कांतारा पार्ट 1 (Kantara 1) अगले साल बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। 

    ये भी पढ़ें- Jai Hanuman: बजरंगी बली बने ऋषभ शेट्टी, 'जय हनुमान' से आउट हुआ 'कंतारा' एक्टर का फर्स्ट लुक