Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jai Hanuman: बजरंगी बली बने ऋषभ शेट्टी, 'जय हनुमान' से आउट हुआ 'कंतारा' एक्टर का फर्स्ट लुक

    Jai Hanuman First Look साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक प्रशांत वर्मा (Prashanth Varma) की सुपहीरो फिल्म हनु-मैन (Hanu-Man) ने बीते साल सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर धूम मचाई थी। दीवाली के अवसर इसके सीक्वल का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। जिसमें कांतारा फिल्म सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 30 Oct 2024 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    हनुमान जी के रूप में दिखे ऋषभ शेट्टी (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के अवसर फिल्ममेकर्स की तरफ से अपनी-अपनी अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट को लेकर होड़ मची हुई है। हिंदी सिनेमा की तरफ से आज दिन में स्त्री 2 मेकर्स की तरफ से हॉरर कॉमेडी थामा (Thama) और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की आजादी (Azaadi) मूवी का एलान हुआ है। इसके बाद अब बारी साउथ सिनेमा की है, जिसके तहत हनु-मैन निर्देशक प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म जय हनुमान (Jai Hanuman) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय हनुमान बीते साल आई सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन का सीक्वल है। खास बात ये है कि जय हनुमान में कांतारा फिल्म से फैंस के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) भगवान हनुमान की भूमिका अदा करते दिखेंगे। 

    ऋषभ शेट्टी बने हनुमान जी

    साल 2022 में कांतारा जैसी धमाकेदार फिल्म देने वाला ऋषभ शेट्टी ने अपने दमदार अभिनय और डायरेक्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब वह हनुमान अवतार में ऑडियंस का मन मोहित करने के लिए आ रहे हैं। छोटी दीवाली के दिन पर ऋषभ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जय हनुमान का फर्स्ट लुक शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें- Rakshas: रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा ने आखिरकार 'राक्षस' पर तोड़ी चुप्पी, बताया साथ करेंगे काम या नहीं?

    इस फर्स्ट लुक पोस्टर में देखा जा सकता है कि वह हनुमान जी के अवतार में मौजूद हैं और उनके हाथ में भगवान श्री राम की प्रतिमा लगी हुई है। इस ट्वीट के कैप्शन में ऋषभ शेट्टी ने लिखा है- 

    त्रेतायुग का एक व्रत, जो कलियुग में जरूर पूरा होगा। हम निष्ठा, साहस और भक्ति भाव के साथ एक महाकाव्य प्रस्तुत कर रहे हैं। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और निर्माताओं का सहयोग कर के बहुत खुश हूं।

    आलम ये है कि सोशल मीडिया पर जय हनुमान फिल्म से ऋषभ का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है और हनुमान जी के अवतार में उनको देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। जय हनुमान के फर्स्ट लुक के बाद इस मूवी के लिए फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। 

    कब रिलीज होगी जय हनुमान

    दरअसल कल धनतेरस के मौके पर मेकर्स की तरफ से जय हनुमान के फर्स्ट लुक को रिलीज करने की जानकारी दी गई थी और अब तय समयानुसार सिनेप्रेमियों के सामने ये हाजिर है।

    गौर करें जय हनुमान की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले कुछ सालों में ही इस मूवी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। बता दें कि इससे पहले हनु-मैन ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

    ये भी पढ़ें- 'हनुमैन' से भी ज्यादा धांसू होगा सीक्वल, 'हनुमान जन्मोत्सव' पर Jai Hanuman का दमदार पोस्टर OUT, आया नया अपडेट