Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut और सनी देओल के बीच सच में था मनमुटाव? 'गदर 2' को लेकर अब कंगना ने कही ये बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 11:27 AM (IST)

    Kangana Ranaut Fight With Sunny deol कंगना रनोट अपनी बात को बड़ी ही बेबाकी के साथ दुनिया के सामने रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ अपने और सनी देओल के बीच मनमुटाव को लेकर सफाई दी। इतना ही नहीं उन्होंने सनी देओल की आगामी फिल्म गदर 2 को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

    Hero Image
    Kangna Ranaut- कंगना रनोट ने सनी देओल की 'गदर 2' पर दी अपनी राय /Instagram: Kangana Ranaut

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut On Gadar 2: कंगना रनोट बॉलीवुड की वो बिंदास एक्ट्रेस हैं, जो अपने दिल की बात खुलकर कहने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं। नेपोटिज्म हो या फिर अन्य कोई मुद्दा कंगना बड़ी ही बेबाकी के साथ अपनी राय सोशल मीडिया पर रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार उन्हें इसके लिए सपोर्ट मिलता है, कभी-कभी उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। करण जौहर के अलावा ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर तक कई एक्टर्स और डायरेक्टर कंगना के निशाने पर आ चुके हैं।

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि 'आई लव एनवाय' के बाद से ही कंगना और सनी देओल के बीच भी मनमुटाव हो गया था। जिस पर अब हाल ही में कंगना रनोट ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सनी देओल की 'गदर-2' पर बात की है।

    सनी देओल की गदर 2 पर बोलीं कंगना रनोट

    हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि कंगना रनोट साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म I LOVE NY में सनी देओल के साथ काम करने के बाद इस चीज को लेकर चिंतित थीं कि उनका करियर खत्म हो जाएगा। अब इस पर 'चंद्रमुखी' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

    कंगना रनोट ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "गदर 2 इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। अब मुझे ईष्या हो रही है। खुद की फिल्म को इस साल की सबसे कम ओपनिंग मिली है। ये एक ट्यूटोरियल है कि कंगना के नाम का इस्तेमाल करके दूसरों के ऊपर कीचड़ उछाला जाए।

    मैं ये साफ कर दूं कि मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा है। मैं खुद सनी सर की बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे नहीं लगता मेरे अलावा कोई भी अभिनेत्री रोज-रोज इस तरह की नेगेटिविटी झेल रही है"।

    कंगना रनोट ने साधा मीडिया पर निशाना

    कंगना का गुस्सा यही पर शांत नहीं हुआ। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, "जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है, वह हमेशा यही कहते हैं कि मीडिया ने आपके लिए इतनी भयानक धारणा क्यों बनाई हुई है। मुझे हमेशा कहा है कि मैं प्रोफेशनल एक्टर डायरेक्टर और आर्टिस्ट हूं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। ये बात मैं आए दिन अपने लिए सुनती हूं।

    वो लोग भी मीडिया को कई बार ये बता चुके हैं कि उन्हें मेरे साथ काम करके कैसा लगता है, लेकिन इसके बावजूद मेरे खिलाफ नेगेटिव प्रोपेगेंडा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कंगना रनोट की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही चंद्रमुखी 2, तेजस और इमरजेंसी जैसी कई बड़ी फिल्मों लेकर आएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner