Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandramukhi 2: 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक आउट, एक्ट्रेस की ब्यूटी और शाही अंदाज ने खींचा ध्यान

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 12:07 PM (IST)

    Chandramukhi 2 2005 की हिट फिल्म चंद्रमुखी का रीमेक बस कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाला है। फिल्म में इस बार कंगना रनोट मुख्य भूमिका में होंगी जिनका फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। चंद्रमुखी 2 के पोस्टर में कंगना का अंदाज काफी निराला है। घुंघराले बाल झुमके और साड़ी में कंगना कुछ ऐसी दिख रही है जैसा पहले कभी उन्हें नहीं देखा गया हो।

    Hero Image
    Kangana Ranaut Look from Chandramukhi 2 Unveiled

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut Look from Chandramukhi 2 Unveiled: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अब साउथ सिनेमा में भी कदम रख दिया है। एक्टर राघव लॉरेंस के साथ वह अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से लोगों को गुदगुदाने और डराने दोनों के लिए तैयार हैं। फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। अब दूसरे पार्ट से एक-एक कैरेक्टर का लुक रिवील किया जा रहा है। 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स ने जारी किया लुक

    शनिवार को मेकर्स ने 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक जारी किया है। लायका प्रोडक्शन्स की तरफ से कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, 'यह खूबसूरती और यह पोज, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस #KanganaRanaut का लुक जारी है।'

    कंगना का पूरा लुक जारी करने से पहले मेकर्स ने एक्ट्रेस की छोटी सी झलक दिखाई थी। तब सिर्फ उनकी आंखों का लुक ही जारी हुआ था। कंगना की अलग-अलग फिल्में 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु', 'रानी लक्ष्मीबाई' से उनके लुक को दिखाने के बाद 'चंद्रमुखी 2' से उनके किरदार की छोटी सी झलक दिखाई गई थी। अब एक्ट्रेस का पूरा लुक रिवील कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की है।

    पैन इंडिया लेवल की फिल्म होगी 'चंद्रमुखी 2'

    'चंद्रमुखी 2' तमिल की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। पहले पार्ट में रजनीकांत (Rajnikanth) और ज्योतिका (Jyothika) मेन रोल में थे। सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनोट मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    कंगना रनोट डांसर का रोल प्ले करेंगी, जो राजा के दरबार में नाचती है, जो कि अपनी खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर है। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लायका प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इस साल सितंबर में गणेश चतुर्थी के मौके पर पांच भाषाओं में रिलीज होगी। 'चंद्रमुखी 2' को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।