Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: 'टीकू वेड्स शेरू' की सक्सेस से गदगद हुईं कंगना रनोट, इशारों ही इशारों में 'बिग बॉस' पर कसा तंज

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 11:57 AM (IST)

    Kangana Ranaut बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट कभी भी बेबाक और बोल्ड बयान देने से पीछे नहीं हटतीं। उनके मन में कुछ भी हो वह किसी से छिपा नहीं है। एक्ट्रेस अक्सर इसी वजह से कंट्रोवर्सी का भी शिकार हो जाती हैं लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में उन्होंने फिल्म टीकू वेड्स शेरू की सक्सेस से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया।

    Hero Image
    File Photo of Kangana Ranaut. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अवनीत कौर (Avneet Kaur) की डेब्यू फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' काफी पसंद की जा रही है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म थिएटर्स के बजाय ओटीटी पर रिलीज की गई। बावजूद इसके फिल्म को ठीकठाक संख्या में देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में कंगना ने 'टीकू वेड्स शेरू' की सक्सेस पार्टी रखी, जहां पूरी कास्ट के साथ उन्होंने खूब एंजॉय किया। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिये इस फिल्म की तारीफ की, और इशारों ही इशारों में 'बिग बॉस' को आड़े हाथों ले लिया।

    कंगना ने शेयर किया 'टीकू वेड्स शेरू' की सक्सेस पोस्ट

    कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने 'टीकू वेड्स शेरू' के सक्सेस पर बात की। एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ''टीकू वेड्स शेरू सभी प्लेटफॉर्म्स पर बेस्ट परफॉर्मिंग फिल्म है। इस बेशुमार प्यार के लिए सभी का शुक्रिया।'' इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि फिल्म टीकू वेड्स शेरू अमेजन प्राइम पर 3.8 मिलियन व्यूज मिले हैं, और यह फिल्म तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

    बातों ही बातों में बिग बॉस पर कसा तंज

    इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में बिग बॉस को लेकर तंज कसा। कंगना ने लिखा, ''हम एक करोड़ का आंकड़ा बहुत जल्द पार कर लेंगे। यह थिएटर में रिलीज हुई किसी भी फिल्म के 100 करोड़ कमाने के बराबर है। भले ही एक टीवी पर कई व्यूवर्स हों, जिन्हें एक ही घर में बैठ देखने वाले कई व्यूवर्स हों...यह एक अनुमानित तुलना है।''

    बता दें कि 'टीकू वेड्स शेरू' को कंगना रनोट की प्रोडक्शन कंपनी 'मणिकर्णिका फिल्म्स' के बैनर तले बनाया गया है। उन्होंने ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्देशन सई कबीर ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    मूवी में अवनीत कौर की जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ बनी हुई है, जो कि उनसे करीब 12 साल बड़े हैं। मूवी में इनका लिप लॉक सीन भी है।