Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Project K: दीपिका पादुकोण की 'प्रोजेक्ट के' में हुई साउथ सुपरस्टार की एंट्री, नाम जानकर बढ़ा फैंस का उत्साह

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 01:40 PM (IST)

    Project K दीपिका पादुकोण कई दिनों से फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर सुर्खियों में हैं। यह मल्टीस्टारर फिल्म होगी जिसमें अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी का अभिनय भी देखने को मिलेगा। इसी के साथ फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री की बात सामने आई है जो कि साउथ का बड़ा नाम है। आइये जानते हैं कौन होंगे वो एक्टर।

    Hero Image
    Project K Film Poster. Photo Credit: Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ एक्टर प्रभास इन दिनों 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज के बाद से ही आलोचनाओं का शिकार हो रही है। इस मूवी में बोले गए कुछ संवाद हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आए। इन सबके बीच प्रभास की अगली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टीस्टारर फिल्म है 'प्रोजेक्ट के'

    नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली 'प्रोजेक्ट के' मल्टीस्टारर फिल्म होगी। इस मूवी की स्टार कास्ट से ही पता चल रहा है कि यह बिग बजट फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'प्रोजेक्ट के' में बेहतरीन से बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। नाग अश्विन इस भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रभास स्टारर इस फिल्म के निर्माताओं ने लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है। खबर है कि मूवी में एक और बड़े साउथ सुपरस्टार की एंट्री होगी।

    'प्रोजेक्ट के' में हुई इस एक्टर की एंट्री

    इस मल्टीस्टारर फिल्म में कमल हासन की एंट्री हुई है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर उनके बारे में जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी कमल हासन का फिल्म प्रोजक्ट के की कास्ट में वेलकम कर उनके होने की खबर पक्की कर दी है।

    बिग बी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'वेलकम कमल, आपके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा है, काफी समय बीत चुका है।' कमल हासन की एंट्री ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अलावा दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी 'प्रोजेक्ट के' का हिस्सा होंगी।

    निगेटिव रोल में होंगे कमल हासन

    रिपोर्ट्स की मानें, तो कमल हासन फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे। उनका कैरेक्टर फिल्म की कहानी को नया मोड़ देगा। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे।