Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan को करियर की शुरुआत में कई फिल्मों से कर दिया गया था रिप्लेस, प्रेम चोपड़ा ने सुनाया किस्सा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 04:55 PM (IST)

    Prem Chopra on Amitabh Bachchan करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन को फिल्में ऑफर नहीं हो रही थी। बिग बी कई फिल्मों से रिप्लेस तक हो गए थे। प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर्स ने कास्ट करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें बिग बी कमर्शियल फिल्मों के हिसाब से सही हीरो नहीं लगते थे।

    Hero Image
    Prem Chopra on Amitabh Bachchan Career, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Prem Chopra On Amitabh Bachchan's Struggling Days: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री की ऊंचाइयों पर बैठे हैं। वो आज भी सिनेमा से लेकर टीवी तक एक्टिव हैं और लोग उनकी एनर्जी की जमकर तारीफ करते हैं। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से भी ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों की वजह से ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा फैंस अभिनेता को ‘सदी का महानायक’ भी कहते है। मगर हर एक्टर की एक स्ट्रगल स्टोरी होती है, जो बहुत कम लोगों को पता होती है। अमिताभ बच्चन से भी एक ऐसा किस्सा जुड़ा है, जिसे दिग्गज अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर प्रेम चोपड़ा ने सुनाया है।

    फिल्मों में नहीं मिल रहा था काम

    अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनका अभिनय लोगों को बेहद पसंद है। हीरो के रूप में अमिताभ बच्चन ने लाखों फैंस के दिलों पर राज किया है। मगर एक वक्त था जब बिग बी को फिल्मों में कोई भी रोल देने को तैयार नहीं था। उन्हें कोई फिल्म ऑफर नहीं हो रही थी, कोई भी डायरेक्टर उन्हें बतौर हीरो कास्ट नहीं करना चाहता था। हालांकि प्रेम चोपड़ा का बताया कि चाहे जो भी हो अमिताभ बच्चन ने कभी हार नहीं मानी।

    निर्माता एक्टर को लॉन्च नहीं करना चाहते थे

    प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में मीडिया संस्थान न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की। बातचीत में उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन को बहुत-सी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था। फिल्म निर्माता कमर्शियल फिल्मों में उन्हें हीरो के रूप में लॉन्च नहीं करना चाहते थे। लेकिन फिर भी बिग बी ने हार नहीं मानी, उन्होंने कड़ी मेहनत कर के नया मुकाम हासिल किया।" उन्होंने ये भी बताया कि मनोज कुमार की एक फिल्म में एक रोल था और अमिताभ बच्चन उसे करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन फिर बात नहीं बन पाई थी।