साढ़े 3 मिनट का डायलॉग Kamal Haasan के लिए बन गया था टेढ़ी खीर, डायरेक्टर ने ऐसे लगाया था जुगाड़
कमल साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। 6 दशक से लंबे फिल्मी करियर में कमल ने एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि एक मूवी के सीन के लिए कमल साढ़े तीन मिनट का डायलॉग याद नहीं कर पाए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बहुत कम ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने साउथ सिनेमा से आकर बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई है। जब भी इस मामले का जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले कमल हासन (Kamal Haasan) का नाम जहन में आता है। दक्षिण भारतीय सिनेमा की शान माने जाने वाले कमल का करियर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब चला।
अपने 6 दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों को जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि एक फिल्म के सीन के लिए कमल हासन साढ़े तीन मिनट का डायलॉग याद नहीं कर पाए थे।
इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
कमल हासन और उनकी फिल्मों से जुड़े कई सारे किस्से मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। एक ऐसा ही किस्सा एक्टर अन्नू कपूर ने अपने रेडियो शो 'सुहाना सफर विद अन्नू कपूर' में सुनाया। उनके मुताबिक-
ये भी पढ़ें- 'केले' को लेकर Trisha की टांग खिंचाई पड़ी Kamal Haasan को भारी, यूजर्स बोले- ये डबल मीनिंग बातें करते हैं
साल 1981 में आई फिल्म एक दूजे के जरिए कमल हासन की एक्टिंग का सिक्का बॉलीवुड में भी चमक गया। इस मूवी का निर्देशन आर बालाचंद्र ने किया था। मूवी की शूटिंग क्लाईमैक्स सीन से शुरू हुई थी और उसमें एक साढ़े तीन मिनट का डायलॉग कमल हासन का था।
फोटो क्रेडिट- imdb
चूंकि कमल मूलरूप से साउथ इंडियन हैं और हिंदी में उनका हाथ तंग था, तो इतना बड़ा डायलॉग बोलना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ। आलम ये रहा कि कमल ये हिंदी संवाद नहीं बोल पाए और बाद में निर्देशक ने इसे किसी और से डब करवाया। इस तरह से एक दूजे के लिए का वो सीन तैयार हुआ।
फोटो क्रेडिट- imdb
बता दें कि एक्ट्रेस रती अग्निहोत्री के साथ कमल हासन की जोड़ी इस मूवी में खूब जमी और इसे बॉलीवुड की एक कल्ट मूवी के तौर पर भी जाना जाता है। फिल्म की शानदार कहानी और दिल को छू जाने वाले गीतों का जिक्र आज भी किया जाता है।
कमल की पहली हिंदी फिल्म
एक दूजे के लिए कमल हासन की बतौर एक्टर हिंदी सिनेमा में पहली मूवी थी। इस फिल्म को बंपर सक्सेस मिली और साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में भी कमल का करियर चला पड़ा। इसके बाद वह सनम तेरी कसम, सदमा, सागर, चाची 420, विरासत और हे राम जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।