Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन ने 'द केरल स्टोरी' को कहा प्रोपेगेंडा, तो भड़के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'ये सब स्टूपिड है'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 28 May 2023 04:40 PM (IST)

    Sudipto Sen on Kamal Haasan कमल हासन ने द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कहने के एक दिन बाद निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म के बारे में दिग्गज एक्टर की राय पर करारा जवाब दिया है।

    Hero Image
    Kamal Haasan called The Kerala Story propaganda director Sudipto Sen

    नई दिल्ली, जेएनएन। शनिवार को कमल हासन ने अदा शर्मा-स्टारर 'द केरल स्टोरी' से जुड़े विवादों पर प्रतिक्रिया दी और इसे 'प्रोपेगेंडा" कहकर फिल्म से किनारा कर लिया। एक्टर ने IIFA 2023 के दौरान प्रेस के साथ बातचीत करते हुए 'द केरल स्टोरी' के बारे में अपने विचार शेयर किए थे। इसपर अब 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा ऐसे लोगों को उन्होंने समझाना बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन ने द केरल स्टोरी को बताया था प्रोपेगेंडा

    हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में  सुदीप्तो सेन ने कहा कि वह इस तरह के बयानों पर रिएक्शन नहीं देते हैं। "पहले मैं कोशिश करता था और समझाता था, लेकिन आज, मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि जिन लोगों ने इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म कहा था, उन्होंने इसे देखने के बाद कहा कि यह अच्छा है। जिन लोगों ने इसे नहीं देखा वे इसकी आलोचना कर रहे हैं।"

    सुदीप्तो सेन ने दिया करारा जवाब

    उन्होंने आगे कहा, "तमिलनाडु के अन्य लोगों की तरह, कमल हासन भी फिल्म नहीं देख सके और उन्होंने इसे देखे बिना एक राय बना ली है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से इसे पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में रिलीज नहीं किया गया। इन लोगों ने फिल्म नहीं देखी, इसलिए उन्हें लगता है कि यह प्रोपेगेंडा है। हमारे देश में बहुत ही स्टूपिड और रूढ़िवादिताएं हैं... जीवन को काला या सफेद होना चाहिए, वे पता नहीं जीवन ग्रे रंग में मौजूद है।

    बॉक्स ऑफिस पर कर रही है अच्छा प्रदर्शन

    द केरल स्टोरी को सरकार का समर्थन मिलने की बात पर सुदीप्तो ने कहा, "अगर बीजेपी फिल्म को पसंद कर रही है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह उनकी फिल्म है। सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और कोई भी अन्य राजनीतिक दल... अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 37 देशों में लोग इसे पसंद कर रहे हैं। भले ही उनकी आलोचना हो , वे मुझे बुला रहे हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है"।