Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: काजोल की Maa में 11 साल की बेटी की मदर का रोल करने से झिझक रही थीं Surjasikha Das, ऐसे मिली थी फिल्म

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    काजोल (Kajol) की हिट मूवी मां (Maa) में नंदिनी का किरदार निभाने वालीं सूरजासिखा दास (Surjasikha Das) ने दैनिक जागरण के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म में अपनी भूमिका कास्टिंग समेत कई चीजों के बारे में बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि क्यों वह मां की भूमिका निभाने से झिझक रही थीं।

    Hero Image
    सूरजासिखा दास को कैसे मिली काजोल की मां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनन्या पांडे स्टारर 'कॉल मी बे', 'दंगे' और 'द लास्ट ऑवर' जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं सूरजासिखा दास (Surjyasikha Das) ने मां मूवी (Maa Movie) में अपनी छोटी सी भूमिका में ही सभी का दिल जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल स्टारर मां मूवी में 11 साल की बेटी की मां नंदिनी की भूमिका निभाने वालीं सूरजासिखा दास ने ग्लैमर से इतर गंभीर किरदार को इतनी शालीनता से निभाया है कि दर्शक भी उनके फैन हो गए। दैनिक जागरण के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सूरजासिखा दास ने बताया कि पहले वह इस फिल्म में काम करने से झिझक रही थीं।

    करियर के शुरुआत में मां का किरदार निभाने सूरजासिखा दास थोड़ी डरी हुई थीं। उन्हें डर था कि कहीं वह टाइपकास्ट न हो जाएं। जब हमने उनसे पूछा कि उन्हें मां मूवी कैसे मिली, तब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कास्टिंग बे के जरिए यह मूवी मिली।

    मां बनने को लेकर नर्वस थीं सूरजासिखा दास

    सूरजासिखा दास ने कहा, "मुझे कास्टिंग बे से कॉल आया और मैं वहीं थी रामनगर में जहां ऑडिशन हो रहा था। उन्होंने मुझे रोल समझाया। उन्होंने बताया कि मां का कैरेक्टर है। पहले मैं थोड़ा उलझन में थी कि करना है या नहीं क्योंकि ओल्डर कैरेक्टर प्ले करना है, 11 साल की बेटी है। फिर ऐसा न हो कि बाद में मां का ही रोल मिलता रहे। फिर मैंने सोचा कि भगवान ने जो दिया है, पहले उसे सम्मानपूर्वक करो। फिर बाद का बाद में देखेंगे।"

    यह भी पढ़ें- सेट पर Kajol की चली गई थी याददाश्त, 3 घंटे तक नहीं आया था होश, बोलीं- 'शाह रुख मुझे गोली...'

    विशाल फुरिया भी सूरजासिखा को लेकर थे कन्फ्यूज

    सिर्फ सूरजासिखा ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर विशाल फुरिया भी उन्हें कास्ट करने को लेकर थोड़े कन्फ्यूज थे। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि जब वह अजय देवगन (Ajay Devgn) के ऑफिस में डायरेक्टर विशाल फुरिया (Vishal Furia) से मिलने गई थीं, तब डायरेक्टर ने उनसे कहा था, "मैं थोड़ा सा कन्फ्यूज हैं कि मां का कैरेक्टर कैसे करोगी, क्योंकि तुम तो बहुत यंग हो। पता नहीं कि तुम वो फीलिंग ला पाओगी या नहीं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Surjasikha Das (@surjasikha_das)

    सूरजासिखा दास ने बताया कि उन्होंने पहले एक म्यूजिक वीडियो किया था तो मैंने उन्हें वो वीडियो दिखा दिया जिसमें थोड़े इमोशन वगैरह थे। इसके बाद वह कास्ट हो गईं। सूरजासिखा से पहले दो और कलाकारों को भी इस रोल के लिए ऑडिशन लिया गया था।

    बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं सूरजासिखा दास

    सूरजासिखा ने कहा, "मुझे बचपन से ही एक्ट्रेस बनना था। यह मेरा बचपन का सपना था। उस वक्त मैं यह ट्राई नहीं कर पा रही थी क्योंकि घर पर अलाउड नहीं था। सबके दिमाग में था कि बस डॉक्टर-इंजीनियर बनो। इसलिए मैंने सोचा कि पहले पढ़ाई पूरी कर लेती हूं ताकि इंडेपेंडेंट हो जाऊं और फिर ट्राई करूं। जब ट्राई करूं और तब कुछ इधर-उधर हुआ, अगर चीजें काम नहीं कर पाईं तो कम से कम मैं खुद का ख्याल रख पाऊंगी और किसी को प्रॉब्लम नहीं होगा। बचपन में करती तो कुछ उल्टा-सीधा होता तो मां-बाप परेशान हो जाते क्योंकि हमारे आगे-पीछे तो है नहीं, हम किसी को जानते तो हैं नहीं, इसलिए पहले मैंने सोचा कि मैं पढ़ाई करके इंडेंपेंडेंट हो जाऊं।"

    Surjasikha das

    Photo Credit - Instagram

    बहनें थीं एक्टिंग के खिलाफ

    सूरजासिखा ने बैंगलोर से फाइनेंस में MBA किया है। एक्टिंग से पहले उन्होंने काम कॉर्पोरेट जॉब किया था, ताकि कुछ पैसे इकट्ठा कर लें। सूरजासिखा ने बताया कि पहले उनकी बहनें उनकी एक्टिंग च्वॉइस के खिलाफ थीं। उन्होंने कहा, "पहले मेरी बहनें ओके नहीं थीं। उन्हें डर लग रहा था क्योंकि तब इंडस्ट्री इतनी पॉपुलर नहीं थी और जान-पहचान नहीं था। तो वे कह रहे थे कि कुछ और कर ले, लेकिन एक्टिंग मत कर। हम मिडिल क्लास फैमिली से हैं, अगर कल को कुछ हो गया तो कौन हमारी मदद करेगा।"

    Maa Actress

    सूरजा ने आगे कहा, "बहन होने के नाते वे मेरे लिए परेशान थे। मगर मेरी मां मेरे साथ थी। उन्हें पता था कि यह मेरा बचपन का सपना है।" उन्होंने कहा कि उनकी मां एक चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रहीं और यकीन था कि वह अपना नाम बना लेंगी। खैर, अब उनकी बहनें भी मान गईं। उन्होंने कहा कि अब वे उन्हें ग्लैमरस रोल में देखना चाहती हैं।" सूरजासिखा दास ने बताया कि मां के बाद अभी तक उन्हें कोई काम तो नहीं मिला, लेकिन उन्हें डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की तरफ से खूब सराहा जा रहा है।

    मां के बाद नहीं मिली कोई फिल्म

    सूरजासिखा दास ने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में काफी संघर्ष देखा। खुद को साबित करने के लिए उन्होंने काफी समय तक बहनों से बात नहीं की। फाइनेंशियल स्टैबिलिटी नहीं होती थी, क्योंकि शुरू में इतने पैसे नहीं मिलते थे। आज भी स्ट्रगल्स हैं।

    मैं यह नहीं कहूंगी कि मां मिल गई तो अभी मुझे काम पे काम आ जाएगा। अगर आ जाएगा तो अच्छी बात है और काश ऐसा होता। हो सकता है ज्यादा लोगों ने अभी मेरे क्राफ्ट को देखा है, मैं कैसा काम कर सकती हैं, उस मामले में मैं एक स्टेप आगे गई हूं, बाकी मेहनत और संघर्ष चलता रहेगा।

    काजोल के साथ सूरजासिखा का बॉन्ड

    सूरजासिखा दास ने काजोल को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया। उन्होंने बताया कि जब वह काजोल से मिलती तो दोनों एक-दूसरे को गले लगाती थीं। वह उनके यूनीक नाम का मजाक उड़ाती थीं। वह बहुत अपने काम को लेकर काफी क्विक थीं। खैर, मां के बाद सूरजासिखा दास गुटूर गू सीजन 3 (Gutur Gu Season 3) में नजर आ रही हैं। इसके अलावा मालदीव की एक फिल्म में दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- सेट पर Amitabh Bachchan की इस एक्ट्रेस ने कर दी थी बेइज्जती, बोलीं- 'मैं हजार बार मर रही थी'