Maa OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आएगी Kajol की 'मां', कब और होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?
Maa OTT Release Dateअभिनेत्री काजोल (Kajol) स्टारर सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म मां ने सिनेमाघरों में ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओटीटी पर ये मूवी कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maa OTT Release When and Where: बीते महीने के अंत में काजोल (Kajol) की फिल्म मां को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर के तौर पर इस मूवी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी ठीकठाक प्रदर्शन करने में मां फिल्म सफल रही।
इस बीच चर्चा शुरू हो गई है कि जल्द ही काजोल स्टारर मां मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म को कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी?
27 जून को मां फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। काजोल और रोनित रॉय स्टारर इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी के प्लॉट से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जिस तरह का हॉरर कंटेंट इस फिल्म में दिखाया गया है, वो आपका भी दिल जीत लेगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Maa Collection Day 12: काजोल की 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 12वें दिन कर दिया बड़ा कमाल
बड़े पर्दे पर इसको ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और अब इसकी ओटीटी रिलीज की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल किसी भी फिल्म को ओटीटी पर आने के लिए 6-8 सप्ताह का समय लगता है और मां फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
उस लिहाज से अभी इसकी ओटीटी रिलीज में समय लग सकता है, माना जा रहा है कि अगले महीने अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। गौर करें इसके डिजिटल राइट्स की तरफ तो रिलीज से पहले ही मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इसकी डील पक्की कर ली थी। ऐसे में काजोल की मां फिल्म आने वाले दिनों में आपको नेटफ्लिक्स पर ही ऑनलाइन देखने को मिलेगी।
मां बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
काजोल की मां मूवी को रिलीज हुए 16 दिनों का समय बीत गया है और अब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इन दिनों में मां का नेट कलेक्शन 35 करोड़ से ज्यादा का रहा है। हालांकि, बजट निकालने से अभी ये मूवी काफी पीछे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी लागत 50 करोड़ से ज्यादा मानी जा रही है। ऐसे में वर्डिक्ट के आधार पर मां एक एवरेज मूवी साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।