Maa Collection Day 12: काजोल की 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 12वें दिन कर दिया बड़ा कमाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन द्वारा निर्मित यह हॉरर फिल्म पहले सप्ताह में 26.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म के 12वें दिन की कमाई (Maa Collection Day 12) का आंकड़ा सामना आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में अक्सर उनकी पुरानी मूवीज का जिक्र चलता है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके काम को सराहा जा रहा है। लंबे समय बाद एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर नजर आई हैं। इससे पहले उनकी कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई। आइए जानते हैं कि मां मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्श कर रही है।
सिनेमा लवर्स के बीच इस हॉरर जॉनर की फिल्म की खूब चर्चा चल रही है। फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया दी है। अजय देवगन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और इसके प्रमोशन में भी एक्टर ने मेहनत की। इससे पहले अजय देवगन की शैतान फिल्म को भी पसंद किया गया था, जो इसी तरह की कहानी से मिलती-जुलती थी।
मां फिल्म के 12वें दिन की कमाई
ओपनिंग डे पर फिल्म ने धीमी शुरुआत जरूर की, लेकिन पहले सप्ताह में इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जाता दिखाई दिया। पहले सप्ताह की कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे सप्ताह के शुरुआती दिनों में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की, लेकिन वीकेंड समाप्त होने के बाद आंकड़े में गिरावट का दौर जारी हो गया।
यह भी पढ़ें- 'मुझे इसकी जरूरत नहीं...' एक सीन की वजह से Kajol ने दुश्मन के लिए कर दिया था मना, पूजा भट्ट को यूं पड़ा मनाना
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार यानी 12वें दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 66 लाख का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि सुबह तक यह आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 70 लाख की कमाई की। कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 12 दिनों के अंदर 32.96 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
काजोल की फिल्म को टिकट खिड़की पर मिल रही टक्कर
मां फिल्म के बारे में बता दें कि इसे टिकट खिड़की पर अन्य फिल्मों से तुलना मिल रही है। इन दिनों सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 जैसी से टक्कर मिल रही है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी आगामी दिनों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।