Maa Box Office Collection Day 11: काजोल की 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 11वें दिन की शॉकिंग कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए मुश्किलों से लड़ती नजर आ रही हैं जिसकी सराहना हो रही है। अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस मूवी की कहानी को पसंद किया जा रहा है। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म के प्रमोशन में भी खूब मेहनत की गई है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इन दिनों कैसा प्रदर्शन कर रही है।
बी टाउन एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी शाह रुख खान संग काफी पसंद की जाती है। इसके अलावा, वह फिल्मी दुनिया के सभी पॉपुलर हीरो संग काम कर चुकी हैं। काजोल लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आई हैं। इससे पहले उनके कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स आए, लेकिन थिएटर में उनकी फिल्मों को मिस कर रहे थे। हालांकि, मां फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हॉरर जॉनर की फिल्म को पसंद किया जा रहा है।
बेटी के लिए मुश्किलों से लड़ गई काजोल
एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां की कहानी को सराहा जा रहा है। खासकर दर्शक काजोल के किरदार की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं कि किस तरह से वह अपनी बेटी को बचाने के लिए हर तरह की मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार हो जाती है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर काभी बज बना हुआ था। शायद उसका फायदा फिल्म को शुरुआती दिनों में मिला।
यह भी पढ़ें- Maa Collection Day 10: काजोल की मां का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! 10 दिनों में कमाए इतने करोड़
मां फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मां फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया। इसके बाद दूसरे दिन कमाई का आंकड़ा 6 करोड़ के पार पहुंच गया और तीसरे दिन फिल्म के हिस्से में 7 करोड़ आए। पहले सप्ताह की बात करें, तो मूवी ने 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे सप्ताह में एंट्री लेने के बाद फिल्म की रफ्तार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली है।
बात सोमवार की करें, तो खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 52 लाख का कलेक्शन किया है। रविवार को इसकी कमाई का आंकड़ा 2.35 करोड़ तक पहुंच गया था। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो मूवी ने अभी तक 32.12 करोड़ कमा लिए है। संभावना है कि यह जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।