Maa Collection Day 10: काजोल की मां का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! 10 दिनों में कमाए इतने करोड़
काजोल की हालिया रिलीज फिल्म मां इन दिनों चर्चा में है जिसमें उनके अभिनय की सराहना हो रही है। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म में काजोल ने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को बचाने के लिए संघर्ष किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में गति पकड़ी। आइए जानते हैं कि 10वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर उनकी कुछ हिट और पुरानी रोमांटिक फिल्मों का जिक्र चलता है। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाह रुख संग भी उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों काजोल अपनी हालिया रिलीज फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके काम की सराहना की जा रही है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर काजोल की फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
काजोल की मां फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। अभिनेता अजय की शैतान फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था। हालांकि, मां और शैतान दोनों फिल्मों में अलग-अलग कहानी दिखाई गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने तेज रफ्तार पकड़ ली।
ये भी पढ़ें- Ajay Devgn और आदित्य चोपड़ा की लड़ाई के बीच फंस गई थीं काजोल, बोलीं- 'मैं बेबस महसूस कर रही थी'
मां फिल्म की 10वें दिन की कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इसमें उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को बचाने के लिए हर तरह की मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार हो जाती हैं। फिल्म के ट्रेलर को ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और थिएटर्स में फिल्म ने दस्तक दी है, जब से हर कोई इसके बारे में ही बात कर रहा है। कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने पहले दिन 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में सुधार देखने को मिला। वहीं, पहले सप्ताह में मूवी ने 26.5 करोड़ की कमाई पूरी कर ली।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मां फिल्म ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.07 करोड़ की कमाई की। संभावना है कि इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 31.32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।