Maa Box Office Day 13: बजट निकालने के करीब पहुंची 'मां'! 13वें दिन अचानक बदला कमाई का गणित
Maa Collection Day 13 काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां सिनेमाघरों में अब भी ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हार मानने को तैयार नहीं है और बजट निकालने के करीब पहुंच रही है। आइए जानते हैं मां के 13वें दिन की कमाई क्या रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maa Movie Box Office Collection Day 13: बीते 27 जून को अभिनेत्री की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म मां को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला, जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी पेश करने से मां पीछे नहीं हटी।
जल्द ही काजोल की मां फिल्म रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी और इससे पहले रिलीज के 13वें दिन इस मूवी की कमाई में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि दूसरे बुधवार को मां ने कितना कारोबार किया है।
13वें दिन मां की कमाई
काजोल स्टारर फिल्म मां को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा गया। बॉक्स ऑफिस पर इसकी ठीकठाक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 13वें दिन इस मूवी ने अनुमानित 80 लाख की कमाई की है, जो वीक डे के हिसाब से काफी असरदार मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Maa Collection Day 12: काजोल की 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 12वें दिन कर दिया बड़ा कमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मां का बजट करीब 50 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है और 13 दिन को मिलाकर मां फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में काजोल की ये फिल्म और भी बेहतर तरीके से कमाई करती है, तो यकीनन तौर पर ये अपना बजट निकाल सकती है।
मां मूवी कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 4.65 करोड़
-
दूसरा दिन- 6 करोड़
-
तीसरा दिन- 7 करोड़
-
चौथा दिन- 2.5 करोड़
-
पांचवा दिन- 3 करोड़
-
छठा दिन- 1.85 करोड़
-
सातवां दिन- 1.50 करोड़
-
आठवां दिन- 1 करोड़
-
नौवां दिन- 1.75 करोड़
-
दसवां दिन- 2.35 करोड़
-
11वां दिन- 70 लाख
-
12वां दिन- 92 लाख
-
13वां दिन- 80
-
टोटल- 34.10 करोड़
इस तरह से रिलीज के ओपनिंग डे से लेकर अब तक मां ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के सिलसिले को जारी रखा है।
यह भी पढ़ें- Maa Box Office Collection Day 11: काजोल की 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 11वें दिन की शॉकिंग कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।