Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Devgn की बेटी नीसा को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहता है ये डायरेक्टर, काजोल के पास आया था फोन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:50 PM (IST)

    जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स के बाद अब अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन कब बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखेंगी ये सवाल कई बार पूछा गया है। अब हाल ही में काजोल ने बताया कि एक डायरेक्टर ऐसे हैं जो नीसा को अपनी फिल्म से इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए बेकरार हैं।

    Hero Image
    नीसा देवगन को लॉन्च करना चाहता है ये डायरेक्टर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा 22 साल की हो चुकी हैं। वह सोशल मीडिया सेंसेशन तो पहले से ही हैं, लेकिन फैंस ये भी देखना चाहते हैं कि अगर वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी, तो क्या कमाल करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के नीसा देवगन के डेब्यू को लेकरकई बार बात कर चुकीं काजोल ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक डायरेक्टर ने उनकी बेटी को फिल्मों में लॉन्च करने को लेकर उन्हें 2 से 3 फोन घुमा दिए हैं। कौन है वह निर्देशक जो अजय देवगन की लाडली को बॉलीवुड में लॉन्च करने को लेकर है काफी उतावला, नीचे पढ़ें डिटेल्स में:

    क्या ये डायरेक्टर करेगा नीसा देवगन को लॉन्च?

    इन दिनों अपनी जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर जल्द रिलीज होने जा रही वेब सीरीज 'द ट्रायल सीजन 2' को प्रमोट कर रहीं काजोल ने नीसा देवगन के फिल्मी दुनिया में कदम रखने को लेकर खुलकर बात की। हाल ही में शुभांकर मिश्रा को दिए यूट्यूब चैनल में जब उनसे ये पूछा गया कि क्या नीसा और युग को फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं? तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए बताया कि उनके पास करण जौहर का फोन आया था।

    यह भी पढ़ें- 15 साल के हुए Ajay Devgn और Kajol के लाडले युग, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मेरा बेटा कूल...'

     "हां करण जौहर के एक-दो फोन आए थे, तो उन्होंने पूछा कि बच्चे रेडी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी बेटी अभी तो फिल्मों में बिल्कुल भी नहीं आ रही है और वह जो भी करना चाहती है उसमें हम 100 परसेंट उसके साथ हैं"।

    अजय देवगन के बेटे कर चुके हैं डेब्यू

    काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा भले ही अभी खुद को फिल्मी पर्दे से दूर रखना चाहती हों, लेकिन 15 साल के युग कितने कैमरा फ्रेंडली हैं, ये हम फिल्म 'कराटे किड: लेजेंड्स' में अपनी आवाज दी थी। इस मूवी को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था।

    युग जब मीडिया के सामने भी आए थे, तो वह काफी कॉन्फिडेंट थे। कम उम्र में उनके इस आत्मविश्वास को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अजय देवगन के बेटे की तारीफ करते हुए नहीं थके थे। काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल का सीजन-2' कल यानी कि 19 सितंबर को रिलीज होगा, जिसमें एक बार फिर वह नोयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में दिखाई देंगी। 

    यह भी पढ़ें- 22 साल की नीसा क्यों नहीं रख रहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम? पिता Ajay Devgn ने की ये बात क्लियर