22 साल की नीसा क्यों नहीं रख रहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम? पिता Ajay Devgn ने की ये बात क्लियर
जाह्नवी कपूर से लेकर सुहाना खान और शनाया कपूर-अनन्या पांडे सहित कई स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। हालांकि अजय देवगन और काजोल की लाडली अभी भी बॉलीवुड से काफी दूर हैं। हाल ही में अजय देवगन ने ये क्लियर किया कि उनकी बेटी इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए क्यों तैयार नहीं हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन सिर्फ 22 साल की हैं, लेकिन वह सुहाना खान और अनन्या पांडे की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी की पार्टी करते हुए अक्सर तस्वीरें वायरल होती हैं। नीसा का खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनके कई फैन क्लब हैं, जिसमें लाखों की फैन फॉलोइंग है, जिससे ये तो साफ हो जाता है कि अजय देवगन की लाडली को लोग बड़े पर्दे पर देखने के लिए कितने बेताब हैं।
उम्मीद थी कि नीसा देवगन काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' से शायद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दे, लेकिन उस पर भी पानी फिर गया। अब हाल ही में 'मां' के प्रोड्यूसर और नीसा देवगन के पिता अजय देवगन ने बताया कि जहां कई स्टार किड्स कम उम्र में ही बॉलीवुड में एक्टिंग करने लगे हैं, तो वहीं उनकी बेटी अभी भी स्क्रीन से दूर क्यों हैं।
क्यों फिल्मों में डेब्यू नहीं कर रही हैं नीसा देवगन?
बीते दिनों ही मुंबई में काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जोकि एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला, लेकिन साथ ही वहां मौजूद कई लोगों के मन में ये सवाल भी उठा कि नीसा देवगन ने ही फिल्म में काजोल की बेटी का किरदार क्यों नहीं अदा कर लिया।
यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की बेटी निसा को पहली बार देखकर क्यों रोने लगीं थीं Tabu, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा था'
Photo Credit- Instagram
इस इवेंट के दौरान जब अजय देवगन से ये सवाल पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म में काजोल की बेटी के रूप में नीसा देवगन को क्यों नहीं कास्ट किया, तो 'सिंघम' एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, "वह इस समय ऐसे कामों में इंटरेस्टेड नहीं है"। इससे पहले काजोल भी ये क्लियर कर चुकी हैं कि नीसा को एक्टिंग की दुनिया में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
अजय देवगन के बेटे का हो चुका है डेब्यू
अजय देवगन की बेटी नीसा भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हो, लेकिन उनके बेटे युग तो अपना डेब्यू कर चुके हैं। 14 साल की उम्र में युग देवगन ने जैकी चैन की चाइनीज फिल्म 'कराटे किड्स: लीजेंड' में 'ली' के कैरेक्टर का हिंदी वर्जन डब किया है। यानी कि जब आप हिंदी में इस फिल्म को देखेंगे तो विजुअल्स के पीछे आपको हिंदी में पिता और बेटे दोनों की जोड़ी देखने के लिए मिलेगी।
Photo Credit- Instagram
काजोल की मां की रिलीज डेट की बात करें तो शैतान के बाद ये दूसरी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म अजय देवगन लेकर आ रहे हैं, जो 27 जून को थिएटर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: KWK 8: अजय देवगन ने Nysa के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर किया खुलासा, बताया क्या है बेटी का प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।