Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Devgn की बेटी निसा को पहली बार देखकर क्यों रोने लगीं थीं Tabu, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा था'

    अजय देवगन और तब्बू ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। इसके अलावा दोनों ऑफ स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। अब सोशल मीडिया पर तब्बू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो उनकी बेटी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 16 Feb 2025 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    अजय देवगन और उनकी बेटी निसा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन और तब्बू न केवल ऑनस्क्रीन अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं,बल्कि दोनों ऑफ स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया जोकि हिट साबित हुई हैं। इनकी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों को अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते हुए पाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था तब्बू का रिएक्शन?

    अब तब्बू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है जिसमें तब्बू अजय देवगन की बेटी निसा के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। तब्बू ने बताया कि जब उन्होंने अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा को पहली बार देखा तो उनका रिएक्शन क्या था।

    यह भी पढ़ें: नशे में चूर होकर इस मशहूर एक्टर ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती? पूरे करियर में दोबारा नहीं किया साथ काम

    ये तो बाप बन गया - तब्बू

    तब्बू कहती हैं कि जब उन्होंने पहली बार निसा को देखा था उनकी आंखें भर आई थीं। तब्बू ने कहा, 'अजय की जब शादी हुई और उसकी बेटी पैदा हुई तब मुझे लगा कि ये बाप बन गया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। फिर मैंने निसा को पहली बार देखा। फना की शूटिंग के समय की बात है वो बहुत छोटी थी। उसे देखकर मेरे आंसू आ गए कि ये मेरे दोस्त की बेटी है।

    फना के समय पहली बार हुई थी मुलाकात

    साल 2006 में आई फिल्म फना में काजोल और आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। निसा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था और जब तब्बू उनसे मिलीं तब वह केवल 3 साल की थीं। तब्बू ने आगे कहा कि निसा बिल्कुल अजय देवगन की तरह दिखती हैं। उन्होंने कहा, "ये जैसी चलती है, ये जैसी बात करती है, तो मेरी मां ने कहा, 'हे भगवान, ये तो उसकी कार्बन कॉपी है!'

    बता दें कि तब्बू और अजय देवगन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें विजयपथ (1994), दृश्यम (2015), गोलमाल अगेन (2017), दे दे प्यार दे (2019), दृश्यम 2 (2022) शामिल हैं। उनकी साथ में आखिरी फिल्म 'औरों में कहां दम था' (2024) थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी।

    यह भी पढ़ें: 'शादी नहीं सिर्फ...', पर्सनल लाइफ से जुड़ी गलत खबरें फैलाने पर भड़कीं Tabu, बयान जारी कर दी चेतावनी