Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में चूर होकर इस मशहूर एक्टर ने Tabu के साथ की थी जबरदस्ती? पूरे करियर में दोबारा नहीं किया साथ काम

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 08:54 PM (IST)

    तब्बू का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार है। आज भी उनको बड़े पर्दे पर देखकर फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। तब्बू भले ही खुद को विवादों से कोसो दूर रखती हैं लेकिन एक समय पर बॉलीवुड के एक टॉप हीरो ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी जिसके बाद एक्ट्रेस की बहन ने बवाल मचा दिया था।

    Hero Image
    जब तब्बू के साथ नशे की हालत में एक्टर ने की थी बदतमीजी/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तब्बू की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी फैंस को दीवाना बना देती है। उन्होंने फिल्म 'बाजार' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद हम नौजवान, पहला-पहला प्यार, विजयपथ और प्रेम जैसी कई फिल्मों में काम किया। 90 के दशक की अभिनेत्री अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। जल्द ही तब्बू अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) में नजर आएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब्बू हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी न तो लव लाइफ को लेकर कोई अफवाह उड़ती है और न ही वह खुद को किसी विवाद में फंसने देती हैं। हालांकि, 90 के दशक में ऐसा नहीं था। जहां शादीशुदा नागार्जुन से उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस एक ऐसी मुश्किल में फंस गई थीं, जहां से उन्हें फिल्मों के विलेन डैनी डेंजोंगप्पा ने निकाला था। उनके साथ एक मशहूर अभिनेता और स्टार किड के पिता ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। कौन था वह एक्टर जिन्होंने जबरन एक्ट्रेस को किस करने की कोशिश की थी और उसके खिलाफ बड़ी बहन फराह नाज ने किस तरह का एक्शन लिया था, चलिए जानते हैं थ्रोबैक थर्सडे में: 

    टीनेज तब्बू को पार्टी में छेड़ रहा था ये मशहूर एक्टर

    ये किस्सा साल 1986 में फिल्म 'दिलजला' की शूटिंग के दौरान का है। सत्तिराजू लक्ष्मीनारायण उर्फ बापू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और फराह नाज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में काजोल की मां तनूजा, डैनी, राजेश पुरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, जब इस फिल्म की मॉरिशस में शूटिंग चल रही थी, तो फराह नाज को कंपनी देने के लिए उनकी छोटी बहन तब्बू भी वहीं मौजूद थीं। 

    यह भी पढ़ें: 'शादी नहीं सिर्फ...', पर्सनल लाइफ से जुड़ी गलत खबरें फैलाने पर भड़कीं Tabu, बयान जारी कर दी चेतावनी

    इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनी डेंजोंगप्पा ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया, जहां उन्होंने अपनी पूरी कास्ट और क्रू को इनवाइट किया। फराह नाज अपनी टीनेज बहन तब्बू को भी इस पार्टी में लेकर पहुंची थीं। रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक, इस पार्टी में फिल्म के लीड एक्टर जैकी श्रॉफ ने काफी शराब पी ली थी और उन्होंने जबरन तब्बू को किस करने की कोशिश की। तब्बू ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन जब जैकी श्रॉफ हरकतों से बाज नहीं आए, तो डैनी बीच में आए और उन्होंने जैकी श्रॉफ को दूर खींचा। 

    Photo Credit- Instagram 

    फराह नाज ने जैकी श्रॉफ पर लगाए थे गंभीर आरोप

    इस पूरी घटना पर तब्बू ने कुछ नहीं कहा, लेकिन कथित तौर पर उनकी बड़ी फराह नाज बहन जैकी श्रॉफ के बर्ताव से इतना ज्यादा गुस्सा हुईं कि उन्होंने मीडिया के सामने एक्टर पर आरोप लगाया कि अभिनेता ने पार्टी में शराब पीकर उनकी बहन के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। 

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, बाद में फराह खान ने इस मामले को ये कहकर सैटल किया कि ये सिर्फ एक मिसअंडरस्टैंडिंग थी। इस हादसे के बाद तब्बू ने उन फिल्मों में जरूर काम किया, जिनका हिस्सा जैकी श्रॉफ थे, लेकिन उनके अपोजिट उन्होंने कभी कोई फिल्म नहीं की। 

    यह भी पढ़ें: Dune Prophecy के सेट पर Tabu अपने को-स्टार Josh Heuston का रखती थीं पूरा ख्याल, एक्टर ने बताई अंदर की बात