हाथ की नस काटी...चंकी पांडे को मारा थप्पड़, Tabu की गुस्सैल बहन जिसने खुद डुबोया अपना फिल्मी करियर
एक्ट्रेस फराह नाज बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू की बहन हैं। उन्होंने 90 के दौर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिर अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गईं। उन्हें बॉलीवुड में अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता था जिसकी वजह से उनका करियर गिरता चला गया। एक बार उन्होंने गुस्से में चंकी पांडे को थप्पड़ मार दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह नाज हाशमी जिन्हें आमतौर पर फराह नाज (Farah Naaz) के नाम से जाना जाता है भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। चाहे वह उनकी मासूम आंखें हों या मंत्रमुग्ध कर देने वाली मुस्कान उस समय उन्हें '90s ब्यूटी' कहकर पुकारा जाता था।
किन फिल्मों में काम कर चुकी हैं फराह
फराह बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री तब्बू की बहन हैं। एक ऐसा समय भी था जब उन्हें इंडस्ट्री में उभरता हुआ सितारा कहा जाता था। फराह नाज ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत तब्बू के इंडस्ट्री में कदम रखने से बहुत पहले कर दी थी। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म फासले में रोहन कपूर के साथ डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स पर असफल रही, लेकिन उन्हें ऑफर मिलते रहे।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था साइको 'राहुल' का रोल, एक को है Darr ठुकराने का अफसोस
बाद में उन्होंने मरते दम तक, नसीब अपना अपना, लव 86, ईमानदार, घर घर की कहानी, दिलजला, रखवाला, वो फिर आएगी, वीरू दादा, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी और बेगुनाह जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया।
डूब गया बॉलीवुड करियर
हालांकि इतना अच्छा करियर होने के बावजूद फराह के लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना काफी मुश्किल हो गया। कहा जाता है कि उनका स्वभाव उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बना। उनको काफी ज्यादा गुस्सा आता था जिसने उनका करियर बर्बाद कर दिया।
फरहा ने काट ली थी हाथ की नस
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में फरहा ने स्वीकार किया था कि एक बार उनका अपनी बहन तब्बू और मां रिजवाना से झगड़ा हुआ तो उन्होंने गुस्से में आकर ब्लेड से अपनी नसें काट लीं थी। उन्होंने ये भी माना कि उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार किया। इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा,"मैं खुद को मारने के लिए ऐसा नहीं करती थी। कलाई काटने से कोई नहीं मरता। मैं जानता हूं कि मेरा परिवार मुझे मरने नहीं देगा। लेकिन यह ऐसा है जैसे जब भी मेरी मां या मेरी बहन मुझसे कुछ ऐसा कहती है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता, तो मैं वैसा ही करती हूं।
दरअसल ऐसा करके मैंने उस समस्या से अपना ध्यान हटा लिया जो मुझे इतना परेशान कर रही थी। यह उन्हें परेशान करने का मेरा तरीका है। अगर मैं खुद को मार डालूं तो उन्हें पता नहीं चलेगा, लेकिन जब भी वे मेरे घावों को इस तरह देखेंगे, तो उन्हें पता चल जाएगा कि उन्होंने मुझे चोट पहुंचाई है।
चंकी पांडे को मार दिया था थप्पड़
इतना ही नहीं फराह के गुस्से का असर एक एक्टर पर भी पड़ा। एक बार 'कसम वर्दी की' की शूटिंग के दौरान फराह ने चंकी पांडे को थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि उन्होंने उनके साथ मजाक किया था जो उन्हें पसंद नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी घटना के बाद उन्होंने चंकी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद से पूरा इंडस्ट्री में शोर हो गया और इससे फराह के करियर पर भी काफी असर पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।