Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल के हुए Ajay Devgn और Kajol के लाडले युग, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मेरा बेटा कूल...'

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:11 PM (IST)

    अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल के बेटे युग 15 साल के हो गए। इस खास मौके पर अजय ने बेटे की सूटेड बूटेड फोटो शेयर कर प्यार जताया। काजोल ने भी एक वीडियो शेयर कर बेटे को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा कपल की एक बेटी नीसा देवगन हैं।

    Hero Image
    अजय देवगन और काजोल बेटे युग के साथ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देवगन और काजोल बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। 13 सितंबर को कपल का बेटा युग 15 साल का हो गया। इस खास मौके पर एक्टर ने बेटे की एक सूटेड बूटेड फोटो शेयर कर उस पर अपना प्यार और आशीर्वाद लुटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा-'मेरा सबसे स्ट्रॉन्ग क्रिटिक और मेरा सबसे सॉफ्ट कॉर्नर। जन्मदिन मुबारक हो माई बॉय। लव यू लॉट्स। युग के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

    काजोल ने बेटे पर लुटाया प्यार

    वहीं काजोल ने भी एक वीडियो के जरिए बेटे पर प्यार लुटाया। वीडियो देखने पर लग रहा है कि वो निसा के ग्रेजुएशन सेरेमनी का है। वीडियो में युग अपने पापा अजय देवगन के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं। युग और अजय दोनों ने ही फॉर्मल सूट पहना हुआ है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'युग देवगन आज 15 साल का हो गया है। उम्मीद करती हूं मेरा कूल बेटा हमेशा काइंड और बेहतरीन बना रहे।' काजोल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस युग को बर्थडे विश कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

    काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी की बात करें तो इस जोड़ी की प्रेम कहानी हलचल के सेट पर शुरू हुई थी। चार साल तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने के बाद, अजय और काजोल ने 24 फरवरी, 1999 को अपने मुंबई स्थित घर पर शादी कर ली थी। इस प्यारे जोड़े ने 2003 में अपनी पहली संतान नीसा देवगन के जन्म के साथ जीवन के एक नए दौर में कदम रखा। बाद में 13 सितंबर 2010 में उनके बेटे, युग का जन्म हुआ।

    अजय देवगन की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन के पास बॉलीवुड फिल्मों की एक से बढ़कर एक रोमांचक लाइन-अप है। उन्होंने हाल ही में मच अवेटेड कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी में से एक धमाल 4 की शूटिंग पूरी की है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर, रवि किशन और जावेद जाफरी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।