Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joram Trailer Out: 'एनिमल' और 'डंकी' के स्टारडम पर भारी मनोज बाजपेयी की 'जोरम', दहला देगा ट्रेलर

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 07:17 PM (IST)

    Joram Trailer Out मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मनोज ऐसे पिता के किरदार में हैं जो अपनी नवजात बेटी को बचाने के लिए भाग रहा है और पूरा सिस्टम उसके पीछे पड़ा हुआ है। इस सरवाइवल थ्रिलर में मोहम्मद जीशान अय्यूब पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं।

    Hero Image
    जोरम के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी। फोटो- स्क्रीनशॉट/यू-ट्यूब

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिसम्बर में रणबीर कपूर और शाह रुख खान की फिल्में एनिमल और डंकी रिलीज हो रही हैं। हर तरफ इन दोनों फिल्मों का शोर है। सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है, मगर इस बीच एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है, जो अपने दृश्यों से रोंगटे खड़े करती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम 8 दिसम्बर को रिलीज होगी और शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म मनोज की अदाकारी की क्षमता का एक और बेहतरीन नमूना है। 

    नवजात बच्ची को बचाने के लिए जूझ रहे मनोज

    जोरम मुख्य रूप से सरवाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मनोज आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के शख्स दसरू का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी नवजात बच्ची को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए भाग रहा है। पुलिस और सिस्टम उसके पीछे पड़ा है।

    हालांकि, ट्रेलर में पूरी कहानी नहीं खोली गयी है, लेकिन दृश्य बता रहे हैं कि जोरम मनोज की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म है। दृश्य कौतूहल पैदा करने के साथ भावुक भी करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Upcoming Movies- 'एनिमल' से शुरू होकर 'डंकी' पर खत्म होगी दिसम्बर की कहानी, Box Office पर आएगी सुनामी?

    जोरम कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी है। मनोज बाजपेयी ने कहा-

    मैं 'जोरम' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। अब तक हमें जो रिएक्शन मिले हैं, उसके लिए मैं हर किसी को ट्रेलर दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

    फिल्म के लेखक-निर्देशक देवाशीष मखीजा ने कहा, "यह सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें कई तरह के संघर्ष के बाद भी एक व्यक्ति कैसे एक उम्मीद के साथ आगे बढ़कर जिंदगी जीने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करता है।"

    यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series- 'फुकरे 3', 'लियो', 'द विलेज' और 'द वैक्सीन वॉर'... इस हफ्ते धांसू फिल्म और सीरीज

    मोहम्मद जीशान अय्यूब फिल्म में रत्नाकर नाम के पुलिसकर्मी के किरदार में हैं, जिसको लेकर जीशान कहते हैं-

    वह किसी उंची पोस्ट पर नहीं है और सामाजिक स्तर पर भी वो सबसे निचले पायदान पर है। यहां तक ​​कि अपने सहकर्मियों के बीच भी वो काफी दबा हुआ और नीचा है। मैं शहर में पला-बढ़ा हूं। इस फिल्म के लिए पहली बार जंगलों और लोहे की खदानों में गया। इससे मुझे यह एहसास हुआ कि मैं रत्नाकर के किरदार से कितना जुड़ सकता हूं। साथ ही इससे हमें यह भी पता चलता है कि जिंदगी ने हमें जो भी दिया है, हमें उसकी कद्र करनी चाहिए।

    बता दें, मनोज बाजपेयी की सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' है, जो 2020 में आयी थी। इस बीच उनकी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आती रहीं। मनोज की पिछली फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है जरूर ओटीटी के बाद सीमित स्क्रींस पर रिलीज हुई थी।