Manoj Bajpayee: रिटायरमेंट के बाद मुंबई में नहीं रहेंगे मनोज बाजपेयी, बताया कहां बसाएंगे अपना नया आशियाना
Manoj Bajpayee मनोज बाजपेयी ने हर तरह के प्लेटफॉर्म पर अपना दमखम साबित किया है। फिल्म हो या ओटीटी वह अपनी दमदार अभिनय क्षमता को साबित करने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि सन्यास लेने के बाद वह कहां रहना पसंद करेंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म इंडस्ट्री का मंझा हुए एक्टर माना जाता है। न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपने अभिनय का हुनर दिखाया है। मनोज बाजपेयी का स्टारडम भले ही शाह रुख (Shah Rukh Khan) या सलमान खान (Salman Khan) के बराबर न हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता इतनी कम भी नहीं। मनोज बाजपेयी को उनके फैंस देखना पसंद करते हैं।
कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कर्ली टेल्स को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह कहां अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे, मुंबई और दिल्ली में से उन्हें कौन सी जगह ज्यादा पसंद है। इसी के साथ एक सवाल उनके रिटायरमेंट से जुड़ा भी आया।
रिटायर होने के बाद यहां रहना पसंद करेंगे मनोज बाजपेयी
कर्ली टेल्स के इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि अगर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से रियाटरमेंट ले ली, तो वह कहां रहना पसंद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह मुंबई से दूर पहाड़ों पर रहना पसंद करेंगे।
मनोज बाजपेयी ने कहा, ''पहाड़ों में, एक छोटी सी जगह कहीं पर ली है। एक छोटा सा घर बनाऊं, कोई हवेली नहीं। मैं अपना बुढ़ापा यहां (मुंबई में) नहीं गुजारना चाहूंगा। मुंबई मेरी बेटी के लिए रहने के लिए जगह होगी, मेरे लिए नहीं।''
मनोज बाजपेयी इन दिनों कई अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर समदिश भाटिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उसे पूछा गया था कि क्या कभी वह इरफान खान से जेलस हुए। इस पर मनोज ने शालीनता से जवाब देते हुए कहा, ''जेलेसी अगर होनी है तो उससे होगी जिसको मैं जानता हूं। इरफान को मैं नहीं जानता था। हमारा सर्कल अलग था।''
मनोज बाजपेयी वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो रीसेंट्ली जी5 प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' रिलीज हुई। यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोज ने एडवोकेट पीसी सोलांकी की भूमिका निभाई है। इसके अलावा उनकी झोली में 'जोरम' और 'डिसपैच' जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।