Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Johnny Lever: धर्मेंद्र ने फैन को मारा था थप्पड़, जॉनी लीवर ने शेयर किया एक्टर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

    जॉनी लीवर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में का किया है। उन्होंने अपने अभिनय से कई बार दर्शकों को गुदगुदाया है। अब हाल ही में वह एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार को लेकर बात की है। उन्होंने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 16 Feb 2024 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर शेयर किया किस्सा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में करके दर्शकों को खूब हंसाया है। उन्होंने अपने करियर में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र समेत लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में सुपरस्टार संग अपने काम करने के अनुभव को शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉनी लीवर ने इंटरव्यू में धर्मेंद्र को रियल मैन बताते हुए उनका एक किस्सा शेयर किया है। साथ ही उन्होंने गोविंदा को अपना पसंदीदा स्टार भी बताया है।

    यह भी पढ़ें: 'बाजीगर के दौरान मैं Shah Rukh Khan से ज्यादा मशहूर था...' Johny Lever ने किया खुलासा

    धर्मेंद्र को लेकर शेयर किया किस्सा

    जॉनी लीवर ने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत करते हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में कहा, 'धरम पाजी बहुत डेयरिंग वाले हैं। जो रियल में हैं वैसे वह बाहर भी हैं। वो किसी से डरते नहीं हैं। बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत डाउन-टू-अर्थ। सर फिरा ना तो वो देखता नहीं है, वो दे डालता है, क्योंकि वो जट्ट आदमी है। उनके किस्से हैं'।

    धर्मेंद्र ने मारा था फैन को थप्पड़

    जॉनी लीवर ने एक घटना याद करते हुए बताया कि एक बार धर्मेंद्र की मुलाकात लिफ्ट में एक फैन से हुई और फैन ने कहा कि उसे यकीन नहीं हो रहा है। इसके बाद धरम जी ने फैन को थप्पड़ मारा और कहा, 'अब यकीन हुआ'। जॉनी ने आगे कहा कि एक थे धर्मेंद्र और एक थे विनोद खन्ना, वे दोनों बहुत बोल्ड थे और लोग उनसे डरते थे, लेकिन धर्मेंद्र को कई बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े।

    बाद में उन्हें लगा कि ये क्या चक्कर में पड़ गए हैं। यह सब एक निश्चित उम्र में होता है, लेकिन यह उसे शोभा नहीं देता। जॉनी ने बताया कि वह धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने 'फूल और पत्थर' 15 बार देखी है।

    गोविंदा के लिए कही ये बात

    अभिनेता ने गोविंदा के बारे में भी बात की। उन्होंने उनके साथ 'लव 86' में काम किया था। जॉनी का कहना है कि उन्हें गोविंदा के साथ काम करने में मजा आया था। वे अब कभी-कभी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'अब हंसेगा इंडिया' जॉनी लीवर, भाग्यश्री और अनीस बज्मी करेंगे जज, नहीं होगा कोई भी 'कॉमेडियन'