'अब हंसेगा इंडिया' जॉनी लीवर, भाग्यश्री और अनीस बज्मी करेंगे जज, नहीं होगा कोई भी 'कॉमेडियन'
अब हंसेगा इंडिया शो को एक कंपनी प्रोड्यूस करने जा रही है जिसके जॉनी लीवर भाग्यश्री और अनीस बज्मी जज होंगेl अनीस बज्मी ने नो एंट्री और वेलकम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया हैl इस शो में कुल 10 प्रतियोगी होंगेl इसके चलते उन प्रतियोगियों को नाम मिलेगाl
नई दिल्ली, जेएनएनl Ab Hasenga India show: अब हंसेगा इंडिया नामक एक नया रियलिटी शो जल्द टीवी पर नजर आएगाl खास बात यह है कि इसके लिए आपके प्रतिभाशाली होने की शर्त नहीं हैl हालांकि आपको सोशल मीडिया पर सक्रिय होना आवश्यक हैl दरअसल यह प्लेटफार्म ऐसे लोगों को अवसर देगा, जिन्होंने रील के माध्यम से लोगों को इंप्रेस किया हैl
अब हंसेगा इंडिया को जॉनी लीवर, भाग्यश्री और अनीस बज्मी करेंगे जज
अब एक कंपनी यह टीवी शो प्रोड्यूस करने जा रही है, जिसके जॉनी लीवर, भाग्यश्री और अनीस बज्मी जज होंगेl अनीस बज्मी ने नो एंट्री और वेलकम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया हैl इस शो में कुल 10 प्रतियोगी होंगेl इसके चलते उन प्रतियोगियों को ना सिर्फ नाम मिलेगा बल्कि उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगाl इस शो का निर्माण विजय चौहान, चिराग शाह, नरेंद्र राहुरीकर कर रहे हैंl वहीं इस शो का निर्देशन तरुण चोपड़ा करेंगेl
अब हंसेगा इंडिया शो टीवी पर जल्द प्रसारित होगा
यह शो टीवी पर जल्द प्रसारित होगाl इसमें बिजनेसमैन, डॉक्टर, बच्चे और बूढ़े कोई भी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता हैl पहले सेगमेंट में रील को अवसर दिया जाएगाl वहीं दूसरा सेगमेंट ट्विटर से जुड़ा होगाl दरअसल कई लोग ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हैंl इसके चलते शो में ऐसे लोगों को बुलाकर उन्हें अवसर दिया जाएगाl वहीं तीसरा अवसर जुगाड़ का होगाl इसमें सभी जुगाड़ू लोगों को बुलाकर बातचीत की जाएगीl जॉनी लीवर एक हास्य कलाकार के तौर पर लोकप्रिय हैंl वहीं फिल्म मैंने प्यार किया में नजर आ चुकी अभिनेत्री भाग्यश्री कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl
शो के माध्यम से होस्ट बनने का अवसर भी मिल रहा है
इस शो के माध्यम से कई लोगों को होस्ट बनने का अवसर भी मिल रहा हैl यह शो लोगों से अपने मजेदार रील बनाकर भेजने की अपील कर रहा हैl इनमें से एक को चुनकर नया होस्ट बनने का अवसर भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।