Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Kumar के अंतिम दर्शन करने पहुंचे जॉनी लिवर ने हंसते हुए दिया पोज़, गुस्साए लोग बोले- ‘ये इतना खुश क्यों हो रहे हैं’

    दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह करीब 730 बजे मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में लेजेंड अभिनेता ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया से रुखसत हो गए। आज शाम को पांच बजे जुहू के संताक्रूज़ कब्रिस्तान में दिलीप साहब को दफनाया जाएगा।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Wed, 07 Jul 2021 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    Photo credit - Viral Bhayani Insta Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह करीब 7:30 बजे मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में लेजेंड अभिनेता ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया से रुखसत हो गए। आज शाम को पांच बजे जुहू के संताक्रूज़ कब्रिस्तान में दिलीप साहब को दफनाया जाएगा। उससे पहले एक्टर के बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उनके आखिरी दर्शन करने उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजिल। फिल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान से लेकर शबाना आजमी, धर्मेंद्र तक ने दिलीप साहब को आखिरी विदाई देने उनके घर पहुंचे। इन सबके बीच बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर में दिलीप साहब के घर जाते हुए नज़र आए, लेकिन इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा किया जो कुछ लोगों के नागवार गुज़र रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जॉनी लीवर फिल्म अभिनेता और अपने दोस्त जूनियर महमूद के साथ दिलीप साहब के घर पहुंचे इस दौरान जाते हुए पैपराज़ी ने जॉनी लीवर को आवाज़ दी, आवाज़ सुनकर जॉनी लीवर ने पैपराज़ी की तरफ देखा और हंसकर हाथ हिलाने लग। दिलीप कुमार के निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए जाते हुए जॉनी लीवर का इस तरह हंसते हुए पोज़ देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और एक्टर के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जॉनी लीवर का पक्ष ले रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो रोड पर हैं दिलीप कुमार के घर पर नहीं जो मुस्कुरा नहीं सकते।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए दिलीप साहब..

    दिलीप साहब को कब्रिस्तान ले जाते हुए उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें बैंड के साथ राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदा किया जा रहा है। इस दौरान वहां भारी तादात में पुलिसवाले भी मौजूद हैं जो उन्हें राजकीय सम्मान देंगे। दिलीप साहब को आखिरी बार देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। वीडियो में दिलीप कुमार का पर्थिव शऱीर तिरंगे में लिपटा हुआ नज़र आ रहा है।