Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    63 साल की Jaya Prada का बेटा कार्तिक और वरुण को देता है टक्कर, डैशिंग दिखता है सिनेमा की 'मां' का लाडला

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 05:29 PM (IST)

    Jaya Prada Son: करीब 3 दशकों तक सिनेमा में राज करने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा को भला कौन नहीं जानता। क्या आपको पता है कि उनका एक बेटा भी है, जो डैशिंग ...और पढ़ें

    Hero Image

    एक्ट्रेस जया प्रदा का बेटा कौन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जया प्रदा हिंदी सिनेमा की वह अदाकारा रही हैं, जिन्होंने लंबे अरसे तक बॉलीवुड में राज किया है। फिल्मी जगत के अलावा जया सियासी गलियारे में भी एक्टिव हैं। अपने एक्टिंग करियर में जया प्रदा ने एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस लेख में बात अभिनेत्री की एक्टिंग करियर की नहीं बल्कि उनके बेटे के बारे में जिक्र किया जा रहा है, डैशिंग लुक के मामले में कार्तिक आर्यन और वरुण धवन से भी दो कदम आगे है। जल्द ही वह हिंदी सिनेमा में भी डेब्यू करता हुआ नजर आ सकता है। आइए जानते हैं कि जया का बेटा कौन है- 

    कौन है जया प्रदा का बेटा?

    जया प्रदा ने अपने एक्टिंग करियर के पीक पर आकर साउथ सिनेमा केफिल्ममेकर श्रीकांत नाहटा संग शादी रचाई। लेकिन जया की ये शादी काफी ट्रेजेडी से भरी रही थी। दरअसल अभिनेत्री नाहटा की दूसरी पत्नी थीं और उनकी पहली पत्नी से पहले से ही 3 बच्चे थे। जया प्रदा अपनी शादी से बच्चे चाहती थीं, लेकिन नाहटा इसके लिए तैयार नहीं थे और उनका कभी भी मां बनने का सपना साकार नहीं हो सका। 

    jayapradason

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: Aryan Khan से लेकर राशा थडानी स्टार किड्स जिन्होंने 2025 बॉलीवुड डेब्यू से मचाया तहलका

    आपको बता दें कि जया प्रदा के जिस बेटे के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, वह उनकी बहन का बेटा है, जिसे जया ने गोद लिया है। उनके लाडले का नाम सम्राट है, जो ऑफ कैमरा साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं। खबर ये भी है कि सम्राट जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी हैं। 

    jayapradason (1)

    जया प्रदा ने कुछ समय पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे सम्राट के साथ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया, जो न्यूयॉर्क ट्रिप के दौरान की हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में जया ने लिखा है- मजेदार पल न्यूयॉर्क सिटी में अपने बेटे सम्राट के साथ। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

    बेहद हैंडसम हैं सम्राट 

    जया प्रदा द्वारा शेयर किए गए इन फोटो को देखकर आप सम्राट की हैंडसमनेस का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ को गुड लुकिंग में टक्कर दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- सर्जरी के बाद Dharmendra का हालचाल पूछने उनके घर पहुंची जया प्रदा, फैंस को याद आए पुराने दिन