Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जरी के बाद Dharmendra का हालचाल पूछने उनके घर पहुंची जया प्रदा, फैंस को याद आए पुराने दिन

    Updated: Sun, 04 May 2025 03:27 PM (IST)

    धर्मेंद्र की कुछ दिनों पहले आंख की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद धर्मेंद्र से मिलने उनके परिवार वाले और दोस्त आ रहे हैं। अब हाल ही में उनसे मिलने उनकी दोस्त और को स्टार रहीं जया प्रदा आई थीं। एक्टर ने इस मुलाकात की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। फैंस इस रियूनियन की तस्वीर देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

    Hero Image
    धर्मेंद्र और जया प्रदा की साथ में तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की पिछले दिनों आंखों की सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपनी दाहिनी आंख की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है। इसके बाद से एक्टर अपनी सेहत का काफी ज्यादा ध्यान रखने लग गए हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वो मसल्स को मजबूत करने के लिए स्वीमिंग करते नजर आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने शेयर की फोटो

    इस बीच धरम पाजी की प्यारी को-एक्ट्रेस जया प्रदा उनसे मिलने और उनका हाल चाल पूछने एक्टर के घर पहुंची। जया अपने एक फैमिली फ्रेंड के साथ मिलने आई थीं। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खूबसूरत मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "मेरी प्यारी को-एक्टर जया प्रदा आज अपने एक प्यारे फैमिली फ्रैंड के साथ मुझसे मिलने आईं। मैं उन सभी को देखकर बेहद खुश हूं।"

    यह भी पढ़ें: Sholay: जब धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर Amitabh Bachchan पर असलियत में चला दी थी गोली, बाल-बाल बचे थे बिग बी

    धर्मेंद्र से मिलने उनके घर गईं जया

    धर्मेंद्र इस समय 89 साल के हैं और ये फोटो उन्हीं के घर पर क्लिक की गई है। फोटो में उन्होंने ऑफ-व्हाइट शर्ट और नीली पैंट पहनी हुई है और हैट लगाई हुई है। वहीं जया प्रदा पीच कलर के कढ़ाई वाले कुर्ते और शरारा में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और चांदी का हार भी पहना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

    फैंस ने दोनों को साथ देखकर जाहिर की खुशी

    वहीं फैंस इसके बाद कई सारे कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा,"मुझे आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर खुशी हुई। आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। आपसे प्यार करता हूं।" एक अन्य ने लिखा, "एक फ्रेम में दो दिग्गज। दोनों का सम्मान करता हूं।" तीसरे ने लिखा, "जया प्रदा और आपकी जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया, लव यू पापाजी आपकाधरम सर।"

    इन फिल्मों में साथ आए नजर

    बता दें कि धर्मेंद्र और जया प्रदा ने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। इसमें साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म कयामत, साल 1984 में रिलीज हुई इंसाफ कौन करेगा आदि हैं। इसके अलावा दोनों ने 1984 में 'धर्म और कानून', 1988 में 'गंगा तेरे देश में', 1988 में 'मर्दों वाली बात', 1989 में 'एलान-ए-जंग', 'शहजादे' 1989, 1990 में 'कानून की जंजीर', 1991 में 'फरिश्ते', 1993 में 'कुंदन', 1995 में 'वीर', 1995 में 'पाप्पी देवता', 1995 में 'मैदान-ए-जंग', 1999 में 'न्यायदाता' और 'लोह पुरुष' 1999 जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया।

    यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार ने Jaat एक्टर सनी देओल को पिता धर्मेंद्र के सामने मारा था मुक्का, फिल्म मुहूर्त से है खास कनेक्शन