Navya Nanda को नानी Jaya Bachchan ने दीं रिलेशनशिप एडवाइस, प्यार में 'रेड फ्लैग' के मसले पर किया रिएक्ट
Navya Naveli Nanda Podcast अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के सीजन 2 को लेकर लौट आई हैं। इस पॉडकास्ट के एपिसोड नबंर 2 में नव्या की नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन बतौर गेस्ट नजर आए हैं। वैलेंटाइन वीक को मद्देनजर रखते हुए नव्या ने इस एपिसोड में प्यार और रिलेशनशिप को लेकर मां और नानी से खुलकर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Navya Naveli Nanda-Jaya Bachchcan: नव्या नवेली नंदा बी टाउन के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से नव्या का नाम चर्चा का विषय बना रहता है। अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या को लेकर भी इनका नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहती हैं।
इस बीच नव्या नवेली के इस पॉडकास्ट का सीजन 2 आ गया है और उन्होंने इसके एपिसोड 2 का रिलीज कर दिया है। इस लेटेस्ट एपिसोड में नव्या की नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन मौजूद रही हैं। इस दौरान नव्या नंदा ने इन दोनों से प्यार और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा की है।
जया बच्चन ने नव्या नंदा से रिलेशनिशप को लेकर की बात
गुरुवार को नव्या नंदा ने अपने ऑफिशियल यूट्यब चैनल पर पॉडकास्ट का दूसरा एपिसोड रिलीज किया है। वैलेंटाइन वीक को मद्देनजर रखते हुए नव्या ने अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चा लव और मॉर्डन एरा में रिलेशनशिप में रेड फ्लैग के मसले को लेकर सवाल पूछा, जिस पर जया बच्चन ने कहा-
मेरे लिए रिश्ते में रेड फ्लैग का मतलब है बैड मैनर्स। अगर आप रिलेशनशिप में पार्टनर ने अच्छे ढंग से बात नहीं कर सकते है तो बेकार है। क्या कभी तुमने सुना है कि तुम्हारे नानू (अमिताभ बच्चन) मुझसे तू या तुम कर के बात करते हुए देखा या सुना है।
जया के अलावा श्वेता बच्चन ने इस सवाल पर अपनी राय रखते हुए कहा है- रिश्ते में किसी भी तरह से हिंसक होना रैड फ्लैग है फिर चाहें वो फिजिकल हो या फिर बातों से हो। बातों को ज्यादा खींचना नहीं चाहिए अगर एक सॉरी बोल रहा है तो दूसरे को मान लेना चाहिए।
फिल्मों से दूर रहती हैं नव्या
इतनी बड़ी फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से नाता रखने वालीं नव्या नवेली नंदा असल जिंदगी में एक्टिंग की दुनिया से दूर रहती हैं। हालांकि नव्या के भाई अगस्त्य नंदा द आर्चीज फिल्म के जरिए सिनेमा जगत में कदम रख चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।