Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'What The Hell Navya 2' का ट्रेलर रिलीज, नानी जया और मां श्वेता संग नजर आएंगी नव्या नवेली नंदा

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 06:44 PM (IST)

    What The Hell Navya 2 Trailer Out बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नवेली नंदा जल्द व्हाट द हेल नव्या के दूसरे सीजन के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर में जया बच्चन और श्वेता बच्चन नव्या के साथ ढेर सारी अनफिल्टर्ड बातचीत और हल्के-फुल्के मजाक करती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। What The Hell Navya 2 Trailer: अमिताभ बच्चन की नाती और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा जल्द एक बार फिर अपने शो 'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही हैं। हाल ही में, इस पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ दिखाई देने वाली हैं। इस शो में दर्शकों को तीनों के बीच ढेर सारी अनफिल्टर्ड बातचीत और हल्के-फुल्के मजाक देखने को मिलने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Navya Naveli ने उतारी Hrithik Roshan की नकल, वायरल हुआ अमिताभ बच्चन की नातिन का ये पोस्ट

    'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज

    सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर नव्या ने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है कि इस शो का नया सीजन काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग और एंटरटेनिंग होने वाला है। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि नव्या अपनी नानी जया से कहती हैं कि क्या आप जानती हैं कि 'जया-इंग' नाम का एक शब्द है। इसके बाद एक्ट्रेस जवाब देते वक्त जोर से हंसती हैं और कहती हैं 'ओह्ह'।

    View this post on Instagram

    A post shared by What The Hell Navya (@wthn_official)

    वहीं, श्वेता को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह बिना 'सांस लिए' बात करती है। इसके आगे जया ने नव्या से कहा, 'तुम लोग बात-बात में बहुत गालियां देती हो'। इसके बाद नव्या ने श्वेता से बात की और कहा, 'मैं आपका सेंस ऑफ ह्यूमर समझ गई हूं'। इसके जवाब में श्वेता कहती हैं नहीं आप मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं समझ सकतीं'। बता दें कि 'व्हाट द हेल नव्या' के पहले सीजन को भी खूब पसंद किया गया था।

    इस दिन स्ट्रीम होगा सीजन 2

    'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' 1 फरवरी, 2024 से साप्ताहिक स्ट्रीम होगा। दर्शक प्रत्येक एपिसोड को नव्या के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि हमारी तीन सबसे पसंदीदा महिलाएं वापस आ गई हैं, वीडियो पर। इस बार हमारी बातचीत जीवंत हो गई है, जो आपको अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए अग्रिम पंक्ति की सीट, ढेर सारी हंसी और निश्चित रूप से बहुत सारे 'व्हाट द हेल्स' की पेशकश करती है।

    यह भी पढ़ें: 'नजर लग जाती है...', Siddhant Chaturvedi रिलेशनशिप को रखना चाहते हैं प्राइवेट, अमिताभ की नातिन को कर रहे डेट!