Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navya Naveli ने उतारी Hrithik Roshan की नकल, वायरल हुआ अमिताभ बच्चन की नातिन का ये पोस्ट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:32 PM (IST)

    Navya Naveli-Hrithik Roshan अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इंडस्ट्री की टॉप स्टार किड्स में से एक हैं। बेशक फिल्मी दुनिया से नव्या को दूरी बनाए रखना पसंद है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नव्या का नाम अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनता है। इस बीच नव्या का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है जिसमें ऋतिक रोशन की नकल उतारी हुईं नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन को कॉपी करती दिखीं नव्या (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Navya Naveli Latest Post: नव्या नवेली नंदा बच्चन फैमिली की हिस्सा होने के कारण आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। बेशक एक्टिंग की दुनिया से नव्या का कोई भी वास्ता नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अक्सर अमिताभ बच्चन की नातिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर नव्या का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है, जिसमें ऋतिक रोशन की इस मूवी के सीन की नकल उतारी हुईं नजर आ रही हैं। आलम ये है कि अब नव्या नवेली का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

    ऋतिक की इस मूवी के सीन को नव्या ने किया कॉपी

    डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबरा ऋतिक रोशन के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस मूवी में ऋतिक का एक सीन है, जिसमें वह एक मीटिंग के दौरान जापानी भाषा में मोशी-मोशी करते यानी हैलो करते हुए नजर आते हैं।

    इस दौरान उनका लैपटाप कार के बोनट पर रखा रहता है। ऋतिक रोशन के इसी सीन को नव्या नंदा ने कॉपी किया है। दरअसल बिग बी की नातिन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि नव्या ऋतिक की तरह की नकल करती हुईं दिख रही हैं।

    सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मोशी-मोशी, फरीदाबाद के बाहरी इलाके में कहीं जब आवागमन मीटिंग के साथ ओवरलैप होना। अब ऋतिक रोशन की इस तरह से नकल उतारने को लेकर नव्या नवेली नंदा का ये पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।

    पिता की तरह बिजनेस में नव्या की रूचि

    नव्या नवेली अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और दामाद निखिल नंदा की बेटी हैं। निखिल जोकि देश के एक जाने-माने बिजनेस मैन हैं, अपने पिता की तरह नव्या भी बिजनेस में दिलचस्पी रखती हैं और फिल्मी दुनिया में उतनी रूचि नहीं है।

    उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी इस बात की तरफ साफ इशारा करते हैं। बता दें कि नव्या के भाई और एक्टर अगस्त्य नंदा फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- 'नजर लग जाती है...', Siddhant Chaturvedi रिलेशनशिप को रखना चाहते हैं प्राइवेट, अमिताभ की नातिन को कर रहे डेट!