Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उन लोगों को खाना देती हूं, जो मेरा Memes बनाते है', Jaya Bachchan ने मजाक उड़ाने वालों को दी नसीहत

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 10:03 AM (IST)

    Jaya Bachchan On Memes अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वालीं दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन सोशल मीडिया पर पब्लिकली अपने बर्ताव को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। इंटरनेट पर एक्ट्रेस पर कई मीम भी बनते हैं। अब हाल ही में जया बच्चन ने उन पर बनने वाले मीम पर जवाब देते हुए ट्रोल्स को नसीहत दी है।

    Hero Image
    Jaya Bachchan ने मजाक उड़ाने वालों को दी नसीहत / Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jaya Bachchan On Making Fun On Her: जया बच्चन फिल्मों में भले ही कम नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर तो वह आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। पैपराजी पर गुस्सा करते हुए उनके वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं। इतना ही नहीं, जया बच्चन पर आए दिन सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में जया बच्चन ने उन पर बनने वाले मीम्स पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैं उन्हें खाना प्रोवाइड करती हूं। इतना ही नहीं, जया बच्चन ने उन पर मीम बनाने वालों को सलाह भी दी है।

    जया बच्चन को लेकर इंटरनेट पर बनते हैं मीम

    जया बच्चन हाल ही में नव्या नंदा के शो 'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन के ओपनिंग एपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस ने दिल खोलकर नव्या की शादी से लेकर, आज की जनरेशन के बिना गाली के बात न करने और साथ ही पॉप कल्चर पर बात की। नव्या और जया बच्चन के अलावा इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता बच्चन भी मौजूद थी।

    यह भी पढ़ें: 'What The Hell Navya 2' का ट्रेलर रिलीज, नानी जया और मां श्वेता संग नजर आएंगी नव्या नवेली नंदा

    इस दौरान जब नव्या ने अपनी नानी जया बच्चन को ये बताया कि उनके मीम के साथ लोगों ने इंटरनेट पर उन्हें 'जया-इंग' का नाम दिया है। उन्होंने जया बच्चन से ये भी पूछा कि पॉप कल्चर के बारे में उनका क्या सोचना है, तो इस पर तपाक से जवाब देते हुए 'गुड्डी' एक्ट्रेस ने कहा, "मैं उन लोगों को खाना दे रही हूं, जो मेरे मीम्स बना रहे हैं"।

    View this post on Instagram

    A post shared by What The Hell Navya (@wthn_official)

    जया बच्चन ने मीम बनाने वालों को दी ये सलाह

    जया बच्चन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

    "ये मेरे लिए कोई कॉम्प्लीमेंट नहीं है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और मेरे ऊपर मीम बना रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि, जो लोग मीम बना रहे हैं, वो बहुत ही बुरा बना रहे हैं, उन्हें ये काम अच्छी तरह से करना चाहिए"।

    जब नव्या ने उनसे कहा कि आपको उन्हें ये सिखाना चाहिए, तो तुरंत ही जया बच्चन ने कहा कि मैं उन्हें क्यूं सिखाऊं ये करना"। आपको बता दें कि बीते दिनों जब नीतू कपूर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आई थीं, तो उन्होंने ये सीधे तौर पर कहा था कि जया बच्चन पैपराजी से जानबूझकर मजे लेती हैं।

    यह भी पढ़ें: Neetu Kapoor: पैपराजी संग झगड़े पर नीतू कपूर ने खोली जया बच्चन की पोल, बोलीं- 'वो जानबूझकर ऐसा करती हैं'