Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira-Nupur Reception: पार्टी में Jaya Bachchan ने स्वैग में मारी एंट्री, पैपराजी की ये हरकत देख भड़कीं एक्ट्रेस

    Ira-Nupur Reception पॉपुलर स्टार किड आइरा खान इन दिनों अपनी न्यू मैरिड लाइफ को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। उदयपुर में व्हाइट वेडिंग के बाद बारी थी आइरा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी की। उनके रिसेप्शन में तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। यहां जया बच्चन भी पहुंची थीं जो एक बार फिर अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से चर्चा में हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 14 Jan 2024 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    जया बच्चन, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे आइरा खान-नूपुर शिखरे वेडिंग रिसेप्शन पार्टी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding Reception: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान की वेडिंग रिसेप्शन फोटो और वीडियो ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी। 10 जनवरी को उदयपुर में शादी कर आइरा ऑफिशियली मिसेज नूपुर शिखरे बन गईं। वहीं, 13 जनवरी को मुंबई के एनएमसीसी में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई। यह पार्टी शाह रुख, सलमान, सहित बी टाउन की तमाम हस्तियों से सजी रही। इन सबके बीच जया बच्चन ने भी एंट्री मारी। एक बार फिर पैपराजी पर गुस्सा करने को लेकर वह चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर छाया आइरा-नूपुर वेडिंग रिसेप्शन

    आइरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में लगभग पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की। यहां तक कि मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई और हाई प्रोफाइल हस्तियों ने शिरकत की। सोशल मीडिया पर हर ओर आमिर खान की बेटी के ग्रैंड रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो छाई हुई है। इनमें से एक वीडियो जया बच्चन का भी है। आइरा-नूपुर के वेडिंग में जया बच्चन ने पैपराजी की क्लास लगा दी। 

    पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन

    जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और सोनाली बेंद्रे के साथ पार्टी में पहुंचीं। रॉयल ब्लू कुर्ता-पयजामा सूट सेट में तैयार होकर पहुंचीं जया कैमरे के सामने पोज दे ही रही थीं कि पैपराजी ने कहा कि तीनों कैमरे की तरफ देखकर पोज दें। ये सुनते ही जया भड़क गईं। उन्होंने बोला 'क्या आप इधर एंगल हमको सिखा रहे हैं।' दिग्गज एक्ट्रेस का ये बिहेवियर एक बार फिर फैंस की नजरों में आ गया है। लोगों ने एक बार फिर उन्हें इसके लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जया बच्चन को पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया है। इसके पहले कुछ पब्लिक इवेंट्स में भी उन्हें पैपराजी की बातों पर नाराजगी जाहिर करते देखा गया था।

    इन सितारों ने भी की शिरकत

    आइरा खान-नूपुर शिखरे के रिसेप्शन में कटरीना कैफ, धर्मेंद्र, रेखा, हेमा मालिनी, कंगना रनोट, बाबिल खान, नागा चैतन्य, अनिल कपूर, जूही चावला, ईशा देओल सहित कई सितारों ने शिरकत कर चार चांद लगाए।

    यह भी पढ़ें: Ira-Nupur Reception: सलमान खान से रणबीर कपूर तक, आइरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे ये स्टार्स