Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan के ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स का बड़ा फैसला, शाह रुख खान की फिल्म में होगा ये धमाका, जानें यहां

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 12:05 PM (IST)

    Jawan बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान ने इसी साल फिल्म पठान से हिंदी सिनेमा में वापसी की थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अब उनकी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर बज बना हुआ है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इस बीच मेकर्स ने मूवी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

    Hero Image
    Before Jawan trailer Makers took a big decision about Shah Rukh Khan Film. Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan: शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का क्रेज इन दिनों किंग खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'जवान' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे जानकर SRK फैंस गदगद हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान को लेकर मेकर्स ने किया फैसला

    शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की पूरी शूटिंग हो चुकी है और रिलीज के लिए भी तैयार है, लेकिन ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म में एक स्पेशल गाना हो। इसलिए उन्होंने तय किया है कि अब फिल्म के लिए एक शानदार गाना बनाया जाएगा, जिसकी शूटिंग दुबई में होगी।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 दिनों में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और बाकी स्टार कास्ट दुबई में 'जवान' के स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग करेंगे। इस खबर के मिलने के बाद दर्शकों की उत्सुकता पहले से और बढ़ गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

    कब रिलीज होगी जवान?

    शाह रुख खान की 'जवान' इसी साल 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देख सकेंगे। 8 जुलाई 2023 को शाह रुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'जवान' का मोशन पोस्टर शेयर कर घोषणा की कि उनकी फिल्म का प्रीव्यू वीडियो आखिर कब रिलीज होगा।

    शानदार मोशन पोस्टर के साथ किंग खान ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा,

    "मैं पुण्य हूं या पाप हूं?... मैं भी आप हूं... जवान प्रीव्यू 10 जुलाई को आ रहा है। जवान दुनियाभर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।"

    जवान की स्टार कास्ट

    एटली की निर्देशित 'जवान' में शाह रुख खान के साथ नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। यही नहीं, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी 'जवान' में नजर आएंगी। बता दें कि इस मच अवेटेड फिल्म का निर्माण शाह रुख की पत्नी गौरी खान ने किया है।