Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीप नेक ड्रेस में रैम्प पर उतरीं Janhvi Kapoor, वॉक के लिए हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले- 'पीछे वाली ज्यादा सुंदर'

    बी-टाउन की सुंदरी बाला जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जब किसी फंक्शन में जाती हैं या रैम्प वॉक पर उतरती हैं तो हर ओर उनके फैश सेंस की तारीफें होने लगती हैं। उनका लुक और आउटफिट फैंस के दिलों में उतर जाता है। वह एक हालिया इवेंट में भी अपने हुस्न का जलवा दिखाने रैम्प पर उतरीं मगर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 30 Mar 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    रैम्प वॉक के लिए जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा होने के साथ-साथ पॉपुलर स्टार किड भी हैं। फिल्मों के अलावा अक्सर उनका स्टाइल स्टेटमेंट चर्चा में रहता है। जब भी वह किसी फैशन शो या इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो लोग उनके खूबसूरत लुक के कायल हो जाते हैं। बोल्डनेस या खूबसूरती बिखेरने में उनका कोई जवाब नहीं है। एक बार फिर वह एक लेटेस्ट फैशन शो के लिए चर्चा में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जाह्नवी कपूर लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week 2025) में रैंप वॉक करती नजर आईं। वह फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा की शो स्टॉपर बनकर रैम्प पर उतरीं और अपनी हसीन अदाओं से लोगों को कायल कर दिया। मगर कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनका वॉक खास रास नहीं आया। वह सोशल मीडिया पर अपने वॉक के लिए ट्रोल हो रही हैं।

    स्ट्रैपलेस ड्रेस में जाह्नवी का स्टनिंग लुक

    29 मार्च की शाम को जाह्नवी कपूर राहुल मिश्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक के रैम्प वॉक पर उतरीं। स्ट्रैपलेस और थाई स्लिट लॉन्ग गाउन में वह कमाल की लग रही थीं। उन्होंने अपना लुक मिनिमल एक्सेसरीज के साथ एलिगेंट रखा था और सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए थे। खुले बाल, स्मोकी आईज और मिनिमल मेकअप में जाह्नवी बहुत स्टनिंग लग रही थीं। जाह्नवी कपूर के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'यह सोचकर घिन आती है कि...' Janhvi Kapoor का वडोदरा रोड एक्सीडेंट केस पर फूटा गुस्सा, शेयर किया वीडियो

    Photo Credit - Instagram

    क्यों ट्रोल हो रहीं जाह्नवी कपूर

    'परम सुंरदी' एक्ट्रेस ने ब्लैक हाई हील्स में रैम्प पर वॉक किया। कुछ लोगों को उनका कॉन्फिडेंस और लुक बहुत ही पसंद आया। मगर कुछ को उनका चलने का स्टाइल नहीं पसंद आया। कुछ लोगों ने तो जाह्नवी के ठीक पीछे चल रही मॉडल की तारीफ कर दी। एक ने कहा, "सक्सेसफुल है ना इसलिए थोड़ा कॉन्फिडेंस अच्छा है, वरना इसके पीछे वाली इससे ज्यादा खूबसूरत है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    एक ने लिखा, "मुझे तो पीछे वाली मैडम को देखना था लेकिन वीडियो खत्म हो गया।" एक ने कहा कि जाह्नवी फेमस मॉडल काइली जेनर को कॉपी करने की कोशिश कर रहीं। एक ने कहा, "सबसे खराब वॉक। पीछे वाली लड़कियों को देखो।" इसी तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ गाया देवरा का 'चुट्टमल्ले' गाना, Janhvi Kapoor ने दिया रिएक्शन