Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सोचकर घिन आती है कि...' Janhvi Kapoor का वडोदरा रोड एक्सीडेंट केस पर फूटा गुस्सा, शेयर किया वीडियो

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 09:43 AM (IST)

    होली दहन के बाद वडोदरा में एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। इस घटना ने पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी वडोदरा रोड एक्सीडमेंट केस पर अपना गुस्सा निकाला है।

    Hero Image
    वडोदरा एक्सीडेंट केस पर जाह्नवी कपूर ने दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामाजिक हो या राजनीतिक, बॉलीवुड में बहुत कम सेलिब्रिटीज हैं जो इन मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। उनमें एक नाम जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का भी शामिल है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने वडोदरा में हुए एक रोड एक्सीडेंट के विवाद पर अपना गुस्सा निकाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शुक्रवार की तड़के सुबह वडोदरा में एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक कार चालक ने लाइन से तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की ऑन द स्पॉट मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। इस मामले में गलती स्वीकारने की बजाय शख्स बेशर्मी से अपनी सफाई देता हुआ नजर आया जिसके बाद सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ रहा है।

    जाह्नवी कपूर का फूटा गुस्सा

    इस मामले के बारे में जानकर जाह्नवी कपूर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस हिट एंड रन केस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "यह बहुत भयानक और गुस्सा दिलाने वाला है। यह सोचकर घिन आती है कि कोई भी इस तरह का व्यवहार सोच सकता है जिससे वे बच सकते हैं। चाहे नशे में हो या नहीं।"

    Janhvi kapoor

    यह भी पढ़ें- Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ गाया देवरा का 'चुट्टमल्ले' गाना, Janhvi Kapoor ने दिया रिएक्शन

    क्या था वडोदरा एक्सीडेंट मामला?

    गुजरात के वडोदरा में होलिका दहन के कुछ घंटे बाद एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और उसका पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। एक्सीडेंट 23 साल के रक्षित चौरसिया नाम के शख्स से हुआ है जो एक लॉ स्टूडेंट है। आरोपी ने मामले में खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि एक्सीडेंट एयर बैग खुलने और गाड़ी के स्पोर्ट्स मोड में जाने की वजह से हुआ है। रक्षित के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिस पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में

    जाह्नवी कपूर के पास फिल्मों की लाइन लगी है। जूनियर एनटीआर के साथ सुपरहिट फिल्म देवरा पार्ट 1 में दिखने के बाद वह राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ भी नजर आएंगी। राम चरण के साथ जाह्नवी की आगामी फिल्म का एलान हो गया है, लेकिन एटली ने अभी तक अल्लू अर्जुन संग उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है। वह देवरा पार्ट 2 में भी दिखेंगी। 

    यह भी पढ़ें- 'कंडोम एड के लिए बेस्ट जोड़ी,' Ranbir Kapoor और जाह्नवी कपूर के लिए ये क्या बोल गए इस कंपनी के मालिक