Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कंडोम एड के लिए बेस्ट जोड़ी,' Ranbir Kapoor और जाह्नवी कपूर के लिए ये क्या बोल गए इस कंपनी के मालिक

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 06:05 PM (IST)

    आज के दौर में देखा जाता है कि फिल्मी सितारे फिल्मों के अलावा कई तरह के एड एंडोर्समेंट कंपनियों के साथ टाइप रखते हैं। जिसके जरिए वह अपनी आमदनी बढ़ाते हैं। इनमें कई अलग-अलग कंपनियां शामिल रहती हैं। इस बीच एक पॉपुलर कंडोम कंपनी के को-फाउंडर ने ब्रांड एंबेडसर के तौर चुनने पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम लिया है।

    Hero Image
    एक्टर रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के तमाम कलाकार फिल्मों के जरिए न सिर्फ फेम कमाते हैं, बल्कि मोटा पैसा भी छापते हैं। इसके अलावा अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए ज्यादातर सेलेब्स एंडोर्समेंट कंपनी से टाइप करके टीवी एड के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। लंबे समय से बड़ी-बड़ी कंपनियां बॉलीवुड सुपरस्टार को अपना ब्रांड एंबेसडर चुनती आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें कपड़े, परफ्यूम और सोफ्ट ड्रिंक जैसे तमाम एड शामिल रहते हैं। इसके अलावा आधुनिक दौर में कंडोम एड में भी कई फिल्मी सितारों को देखा जा चुका है। इस मामले को लेकर एक मशहूर कंडोम कंपनी के को-फाउंडर ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। 

    ये दोनों कंडोम एड के लिए बेस्ट हैं

    बीते समय में देखा गया है कि कार्तिक आर्यन और सनी लियोनी जैसे फिल्मी सितारे कंडोम कंपनी मेनफोर्स का फेस बने रहे हैं। हाल ही में इस कंपनी के को-फाउंडर राजीव जुनेजा ने राज समानी के पॉडकास्ट में कंडोम के प्रचार के लिए रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे दो नए बॉलीवुड सेलेब्स की चर्चा की है। उन्होंने कहा है- 

    ये भी पढ़ें- बोल्ड छवि फायदा या नुकसान! खुलकर बोलीं Triptii Dimri, कहा- लोग पसंद नहीं करते

    अगर कंडोम के प्रचार के लिए कोई दो नए चेहरों को बतौर ब्रांड एंबेसडर में देखना चाहता हूं तो वह रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर होंगे। ये दोनों इसके एड के लिए एक दम बेस्ट हैं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसके अलावा किल मूवी से फेम कमाने वाले एक्टर लक्ष्य का नाम भी में ले सकता हूं। कार्तिक आर्यन को इसके लिए चुनना यूथ में सेफ्टी इंटरकोर्स के लिए जागरूकता फैलना था। मुझे लगता है कि वह इस काम में एक दम खरे उतरे हैं। 

    इस तरह से राजीव जुनेजा ने भविष्य में कंडोम एड के लिए बतौर ब्रांड एंबेसडर रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर को चुनने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, क्या आने वाले समय में ये दोनों फिल्मी कलाकार इस एड डील के ऑफर को कबूल करते हैं या नहीं, ये तो बाद में पता लगेगा। 

    इन मूवीज में दिखेंगे रणबीर और जाह्ववी 

    गौर किया जाए रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की तरफ तो सबसे पहले एक्टर की बात की जाए तो आने वाले समय में रणबीर फिल्म रामायण (Ramayana) और लव एंड वॉर (Love And War) में दिखाई देंगे। जबकि जाह्नवी के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर मूवी परमसुंदरी है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से की जा चुकी है। 

    ये भी पढ़ें- Dhoom 4: शातिर चोर बनेंगे Ranbir Kapoor, धूम 4 की शूटिंग पर आया जरूरी अपडेट