Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनस्क्रीन क्रिकेटर बनने के लिए Janhvi Kapoor ने की कड़ी मेहनत, इस IPL टीम के साथ घंटों करती थीं प्रैटिक्स

    Updated: Tue, 21 May 2024 08:59 PM (IST)

    Janhvi Kapoor इन दिनों अपनी फिल्म मिस्टर एंड माही (Mr and Mrs Mahi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्टर राजकुमार राव के साथ इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे फैंस ने काफी सराहा है। इस दौरान जाह्नवी ने बताया है कि इस फिल्म के लिए वह आईपीएल टीम के साथ घंटों क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करती थीं।

    Hero Image
    आईपीएल टीम के साथ जाह्नवी कपूर ने की प्रैक्टिस (Photo Credit-YouTube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की मैदान के बाद मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) के रूप में एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म आने वाले दिनों में दर्शकों को एंटरटेन करती हुई नजर आएगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव जैसे स्टार कास्ट मौजूद हैं। हाल ही में इस फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने काफी सराहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूवी में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म के लिए उन्होंने किस तरह से ट्रेनिंग की है। 

    आईपीएल टीम के साथ जाह्नवी ने की प्रैक्टिस

    मिस्टर एंड मिसेज माही के मेकर्स की तरफ से हाल ही में फिल्म के एक मेकिंग वीडियो रिलीज किया है। जिसमें जाह्नवी कपूर इस फिल्म के लिए अपनी तैयारियों के बारे में ब्यौरा देती हुई नजर आ रही हैं। अदाकारा ने बताया है- इस मूवी में क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए मैंने घंटों नेट्स में पसीना बहाया है। 

     ये भी पढ़ें- फिल्म प्रमोशन को वाराणसी पहुंचे Rajkummar व Janhvi को भाया बनारस का माहौल, गंगा आरती से लेकर बनारसी लस्सी का लिया स्वाद

    इस दौरान मैंने चोटों का भी सामना किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटिंग कोच और भारतीय क्रिकेटर रहे अभिषेक नायर ने मेरी काफी सहायता की और क्रिकेट खेलने का सही तरीका सिखाया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी कहा है- इसके लिए मैंने कई बार आईपीएल टीम केकेआर के साथ 2-2 घंटों अभ्यास किया। 

    इसके अलावा मेरा डेली रुटीन करीब 5-6 घंटे तक ट्रेनिंग सेशन में गुजरता था, जिसमें क्रिकेट, जिम वर्कआउट और अन्य वर्कशॉप में शामिल हुआ करते थे। ये सिलसिला लंबे समय तक चला और तब जाकर मैंने मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए खुद को तैयार किया है। 

    कब रिलीज होगी मिस्टर एंड मिसेज माही

    फिल्म रूही के बाद दूसरी बार जाह्नवी कपूर और राजकुमार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आने वाली 31 मई को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- Mr And Mrs Mahi का पहला गाना 'देखा तेनु' रिलीज, राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर को देख आएगी शाह रुख खान-काजोल की याद