Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni के सम्मान में जाह्नवी कपूर ने दी बड़ी कुर्बानी, बताया- दोनों की जर्सी नंबर में क्या है कनेक्शन

    Janhvi Kapoor और राजकुमार राव की जोड़ी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएगी। क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में दोनों साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने 6 नंबर की जर्सी पहनी हुई है। हाल ही में जब उनसे ये पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में 7 नंबर की जर्सी क्यों नहीं पहनी तो उन्होंने ये जवाब दिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 13 May 2024 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    MS Dhoni के सम्मान में जाह्नवी कपूर ने दी बड़ी कुर्बानी / Photo- Twitter

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। राजकुमार राव इस वक्त अपनी फिल्म 'श्रीकांत' से समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं। उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के बाद अब जल्द ही राजकुमार राव (Rajkumar Rao) जाह्नवी कपूर के अपोजिट 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में मुख्य भूमिका अदा करेंगे। ये फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह चाहकर भी नंबर 7 की क्रिकेट जर्सी फिल्म में क्यों नहीं पहन सकीं।

    इस वजह से जाह्नवी कपूर ने नहीं लिया सात नंबर

    IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर और इंडिया के कैप्टन कूल रहे एम एस धोनी को फैंस जितना प्यार उनके व्यवहार के लिए करते हैं, उतना ही उनकी नंबर 7 की जर्सी का सम्मान भी करते हैं। जाह्नवी भी अपनी आगामी फिल्म में क्रिकेट की जर्सी में नजर आईं हैं।

    यह भी पढ़ें: Mr and Mrs Mahi Trailer: राजकुमार का सपना लेकर क्रिकेट मैदान में उतरीं जाह्नवी कपूर, फिल्म का ट्रेलर OUT

    हालांकि, उनकी जर्सी का नंबर 6 है। रविवार को ट्रेलर लॉन्च के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ सवाल जवाब का सत्र किया। जिसमें उन्होंने बताया कि महिमा की जर्सी का नंबर 7 क्यों नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा,

    "जब मैं, शरण (निर्देशक शरण शर्मा), हम सभी इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि मेरी जर्सी का नंबर क्या होना चाहिए? तब हमें एहसास हुआ कि धोनी सर के सम्मान में सात नंबर सिर्फ उनकी जर्सी का नंबर होना चाहिए। हम सभी की तरह वो भी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी प्रशंसक है। हमें कोई दूसरा नंबर लेना चाहिए। इसलिए महिमा की जर्सी का नंबर छह है"।

    जाह्नवी ने खुद के लिए लकी बताया छह नंबर

    जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ इंटरेक्शन करते हुए ये भी बताया कि उनका लकी नंबर छह है। इसलिए महिमा (Mr And Mrs Mahi) में उनके कैरेक्टर का नंबर भी छह है।

    इस दौरान जाह्नवी से एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या आप प्रमोशन में अभिनेत्री जेंडाया की नकल करती हैं? जान्हवी ने कहा, ‘हां, उन्होंने ड्यून व चैलेंजर्स के प्रमोशन के समय जो किया था, मैं उससे ज्यादा प्रभावित हूं"। मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट से ज्यादा Mr Mahi को प्यारी है सिर्फ ये चीज, जाह्नवी और राजकुमार की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज