Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mr and Mrs Mahi Trailer: राजकुमार का सपना लेकर क्रिकेट मैदान में उतरीं जाह्नवी कपूर, फिल्म का ट्रेलर OUT

    राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi Trailer OUT) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी अपने सपनों और परिवार की इच्छा के अनुसार प्रोफेशन को चुनने के बारे में है। ट्रेलर में राजकुमार और जाह्नवी का रोमांस भी दिखाई दिया। फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 12 May 2024 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mr and Mrs Mahi Trailer Release: क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई फिल्में बनाई गई हैं। अब एक और फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, जिनमें से एक करण जौहर निर्मित फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है। फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर भी जारी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मेन लीड हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। दोनों स्टार्स भी इसका प्रमोशन कर रहे हैं। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। 

    राजकुमार-जाह्नवी की फिल्म का ट्रेलर आउट

    'मिस्टर एंड मिसेज माही' के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार और जाह्नवी के रोमांस से होती है। एक्ट्रेस डॉक्टर हैं और मिस्टर माही (राजकुमार) शॉप चलाता है। वह क्रिकेट से जुड़े सामान बेचता है। माही का सपना है कि वह एक दिन क्रिकेटर बनेगा। हालांकि, उसका पिता इसके सख्त खिलाफ होता है। मिस्टर माही को एक बार खुद को साबित करने का मौका मिलता है, लेकिन वह हार जाता है।

    Mr and mrs mahi

    यह भी पढ़ें- क्रिकेट से ज्यादा Mr Mahi को प्यारी है सिर्फ ये चीज, जाह्नवी और राजकुमार की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

    जाह्नवी बनीं राजकुमार की सीढ़ी

    राजकुमार की तरह जाह्नवी को भी क्रिकेट में दिलचस्पी होती है, लेकिन वह अपने पिता के चलते डॉक्टर बनती है। जब राजकुमार उसका टैलेंट देखता है तो वह उसे क्रिकेटर बनाने के लिए राजी करता है। जाह्नवी को एहसास होता है कि राजकुमार सिर्फ खुद को साबित करने के लिए उसे क्रिकेटर बना रहा है। उसमें कॉन्फिडेंस की कमी होती है कि वह नेशनल लेवल पर खेल पाएगी या नहीं। अब देखना होगा कि वह राजकुमार के ख्वाब को कैसे पूरा करती हैं।

    राजकुमार और जाह्नवी कपूर दूसरी बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले दोनों को हॉरर फिल्म 'रूही' में देखा गया था। बात करें 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की तो यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है। 

    यह भी पढ़ें- Sridevi को थी जिस बात से चिढ़, बेटियों से वही काम करवाना चाहते हैं बोनी, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा