Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sridevi को थी जिस बात से चिढ़, बेटियों से वही काम करवाना चाहते हैं बोनी, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा

    बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पिता अपनी बेटियों के लिए क्या चाहते हैं। जाह्नवी ने कहा कि उनके पिता चाहते हैं कि वह और खुशी शादी से पहले एक ऐसा काम कर लें ताकि उन्हें अपने पतियों के भरोसा न रहना पड़े। शुरू में श्रीदेवी को इस बात से परेशानी थी।

    By Jagran News Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 03 May 2024 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    शादी से पहले जाह्नवी और खुशी से ये काम करवाना चाहते हैं बोनी कपूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। बेटियों की शादी को लेकर माता-पिता के अपने सपने होते हैं कि उनका मंडप कैसे सजाएंगे, शादी कहां करेंगे, लड़का ऐसा होगा। खैर, निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपनी बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए कुछ अलग सोचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एक समारोह में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया कि आखिर उनके पिता ने उनके और खुशी को लेकर क्या सोचा है। जाह्नवी ने यह भी बताया कि वह कौन सी चीज है, जो वह चाहते हैं कि वह और खुशी शादी से पहले कर लें।

    श्रीदेवी को होती थी चिढ़

    जाह्नवी कपूर ने कहा, "मेरे पापा चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी से पहले दुनिया देख लें, ताकि जब हमारी शादी हो तो हमारे पतियों पर यह दबाव न हो कि उन्हें हमें घूमाना पड़ेगा। हम पहले ही कह दें कि मेरे पापा ने तो यह सारी जगहें हमें पहले ही दिखा दी हैं। उन्होंने घूमने का इतना लंबा-चौड़ा प्लान बनाया था कि मम्मी (श्रीदेवी) परेशान हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने काफी एंजाय किया भी बाद में।

    Sridevi and Boney kapoor

    यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor संग फिल्म में रोमांस फरमाते नजर आएंगे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम, पिक्चर की कहानी आई सामने

    सड़कों पर जीप में परिवार संग घूमते थे बोनी

    जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, "हमारी जीप में हमारा कुक रामू भी हुआ करते थे, जो कुक से ज्यादा पापा के जिगरी दोस्त थे। यहां से हम मिर्च भी लेकर जाते थे, क्योंकि पापा को विदेशी मिर्च तीखी नहीं लगती थी। रोम व इटली की छोटी सड़कों पर हम बड़ी जीप लेकर जाते थे। हम दक्षिण भारतीय गाने बजाते थे।"

    Boney Kapoor with daughters

    जाह्नवी ने मम्मी का चेन्नई स्थित घर अब कंपनी को किराए पर दिया है, जहां आम लोग भी उसे किराए पर लेकर रह सकते हैं। जाह्नवी कहती हैं, "उस घर में एनर्जी कमाल की है। यह वही जगह है, जहां मां के जाने के दो-तीन साल बाद पापा ने जन्मदिन मनाया था और दोबारा खुश होने की कोशिश कर रहे थे।"

    जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में

    बात करें वर्क फ्रंट की तो जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों की एक लंबी लाइन है। वह राम चरण के साथ आरसी 16, उलझ, देवरा पार्ट 1, मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- Radhika Merchant के ब्राइडल शॉवर में लेट-लेटकर नाचे जाह्नवी के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, आपने देखी क्या फोटो?