Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म प्रमोशन को वाराणसी पहुंचे Rajkummar व Janhvi को भाया बनारस का माहौल, गंगा आरती से लेकर बनारसी लस्सी का लिया स्वाद

    Updated: Mon, 20 May 2024 09:39 PM (IST)

    Rajkummar Rao And Janhvi In Varanasi फिल्म एक ऐसे विवाहित जोड़े की जिंदगी पर आधारित है जिनको क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसंद है। परिवार की जिम्मेदारियों के आगे उन्हें अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है। आगे चल कर दोनों अपने मन की सुनते हैं और मिस्टर माही मिसेज माही को मैदान में उतार कर दोनों के सपनों को पूरा करते हैं।

    Hero Image
    राजकुमार राव और जाह्नवी को भाया बनारस का माहौल

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। फिल्म "मिस्टर एंड मिसेज माही" के प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्म अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को बनारस खूब भाया। सोमवार को दोनों ने नाव से गंगा घाटों की खूबसूरती निहारी। गंगा आरती में शामिल हुए और लस्सी का स्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदेसर स्थित होटल ताज में मीडिया से बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि यहां आने के बाद इस शहर के बारे में जैसा सुना था वैसा ही पाया। यह शहर और यहां के लोग बेहद ऊर्जावान हैं। जाह्नवी में कहा कि वह अपनी मां श्रीदेवी की बड़ी फैन हैं। अभिनय में उनकी बराबरी करने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं।

    राजकुमार राव ने बताया कि वह कई बार काशी आ चुके हैं। इस शहर के प्रति उनकी अपार आस्था है। उनकी फिल्म "मिस्टर एंड मिसेज माही" 31 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    क्रिकेट प्रेमी विवाहित जोड़े की जिंदगी पर आधारित है फिल्म

    फिल्म एक ऐसे विवाहित जोड़े की जिंदगी पर आधारित है जिनको क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसंद है। परिवार की जिम्मेदारियों के आगे उन्हें अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है। आगे चल कर दोनों अपने मन की सुनते हैं और मिस्टर माही मिसेज माही को मैदान में उतार कर दोनों के सपनों को पूरा करते हैं।

    राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट परिसर में छात्र-छात्राओं से भी मिले। उन्हें फिल्म के बारे में बताया और उनके सवालों के जवाब दिए।

    संस्थान के संस्थापक ई. अशोक मौर्य, हीरालाल मौर्य, चेयरमैन ई. अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डॉ. अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य, डायरेक्टर डॉ. सारिका श्रीवास्तव, फार्मेसी डाइरेक्टर डॉ. बृजेश सिंह ने उनका स्वागत किया।