Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: चल गया पता! जयदीप अहलावत ने इस शख्स से कॉपी किया Paatal Lok 2 के हाथीराम चौधरी का कैरेक्टर

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 04:28 PM (IST)

    वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok 2) की चर्चा इस वक्त हर तरफ चल रही है। अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने एक बार फिर से हाथीराम चौधरी के किरदार के जरिए फैंस का दिल जीत लिया है। इस बीच जागरण डॉट.कॉम के साथ खास बातचीत में जयदीप ने इस कैरेक्टर को लेकर ऐसा खुलासा किया है जो आपको हैरान कर देगा।

    Hero Image
    पाताल लोक 2 को लेकर चर्चा में जयदीप अहलावत (फोटो क्रेडिट- अमेजन प्राइम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में ओटीटी पर अगर किसी वेब सीरीज की चर्चा जमकर हो रही है तो वह अमेजन प्राइम की पेशकश पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) है। दूसरे सीजन में एक बार फिर से एसएचओ हाथीराम चौधरी की भूमिका में अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पाताल लोक सीजन 2 को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते ये सीरीज सफल साबित हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच जागरण डॉट.कॉम से खास बातचीत में जयदीप अहलावत ने इस बात का खुलासा किया है कि हाथीराम चौधरी का उनका किरदार किससे इंस्पायर है। 

    इस शख्स से कॉपी किया किरदार

    बतौर कलाकार लंबे समय से जयदीप अहलावत फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। लेकिन पाताल लोक के परमानेंट निवासी और आउटर थाना जमुना पार के एसएचओ हाथीराम चौधरी की भूमिका में उनको खास पहचान मिली है। हर किसी की जहन में ये सवाल है कि आखिर उन्होंने इस किरदार के लिए कहां से प्रेरणा ली। हमसे बातचीत में जयदीप ने इस बात का खुलासा किया है-

    ये भी पढ़ें- The Family Man में होगी इस दमदार एक्टर की एंट्री, मनोज बाजपेयी से पंगा लेते आएंगे नजर

    किसी व्यक्ति विशेष से हाथीराम चौधरी का किरदार इंस्पायर नहीं है। वह हम सब की तरह एक आम इंसान है। जिसकी सोच और लोगों से अलग है।

    फोटो क्रेडिट- जागरण

    लेकिन इस कैरेक्टर में जिस तरह से मैं चलता हूं, मेरे बोलने का ढंग है, वो सब मैंने अपने पिताजी से सीखा है, या फिर ये मान लीजिए की हाथीराम चौधरी में मेरे पिता की झलक दिखती है। 

    फोटो क्रेडिट- अमेजन प्राइम

    जयदीप अहलावत के इस बयान से अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि उनका ये कैरेक्टर उनके दिवंगत पिता दयानंद अहलावत के हाव-भाव को दर्शाता है। बता दें कि हाल ही में अभिनेता के पिता का स्वर्गवास हो गया है। लेकिन हाथीराम चौधरी की भूमिका देखकर जयदीप को उनकी याद जरूर आती होगी।

    पाताल लोक 2 रहा सफल

    पहले सीजन की तुलना में देखा जाए तो जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक 2 काफी धमाकेदार है। यही कारण है जो इस सीरीज का क्रेज फैंस में काफी हद तक देखा जा रहा है। कुल मिलाकर कहें तो सीजन 2 की कमाल की कहानी और स्टार कास्ट के दमदार अभिनय के दम पर ये वेब सीरीज सफल साबित हो चुकी है। आलम ये है कि फैंस अभी से पाताल लोक (Paatal Lok 3) के तीसरे सीजन के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Paatal Lok 2: 'बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं लेकिन...' Jaideep Ahlawat की वेब सीरीज को देख हैरान हुए अनुराग कश्यप