Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: इंस्पेक्टर झेंडे के लिए मनोज बाजपेयी ने की थी ये तैयारी, जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस चीज पर दिया जोर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:23 AM (IST)

    अभिनेता मनोज बाजपेयी ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में एनएसडी जैसे और सरकारी संस्थान खोलने की गुजारिश की। उन्होंने अपनी नई फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे के बारे में भी बात की जो 1986 में तिहाड़ जेल से चार्ल्स शोभराज के भागने और उसे पकड़ने वाले इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की कहानी पर आधारित है। मनोज बाजपेयी ने दैनिक जागरण के साथ अपने पुराने संबंधों को भी याद किया।

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे मनोज बाजपेयी/ फोटो- Instagram

    रीतिका मिश्रा, जागरण नई दिल्ली। आजकल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से स्नातक युवाओं की यह शिकायत आम है कि उन्हें सीखने का उतना अवसर नहीं मिल रहा, जितना पहले मिलता था। कारण एक तो शिक्षकों की कमी है, दूसरा जो हैं वो इतना व्यस्त हैं कि वे छात्रों को गहराई से समय नहीं दे पाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में NSD को लेकर मनोज बाजपेयी ने भी जागरण फिल्म फेस्टिवल के 2025 के मंच पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि इसके नए संस्थान खुलना कितना जरूरी है। 

    फेस्टिवल में खास मेहमान बने मनोज बाजपेयी

    यह बात बृहस्पतिवार को जागरण फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने थिएटर और एनएसडी पर बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, मैं खुद कई बार एनएसडी में पढ़ाने गया हूं। मुझे लगता है कि भारत में एनएसडी जैसे पांच-छह और सरकारी संस्थान खुलने चाहिए। यह विशेष रूप से मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए आशीर्वाद होंगे, क्योंकि थिएटर में आने वाले अधिकांश छात्र इसी वर्ग से होते हैं।

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: आईसक्रीम की शर्त पर एक्ट्रेस ने साइन की पहली फिल्म, शूटिंग से घर आने के बाद मां मंजवाती थीं बर्तन

    Photo Credit- X Account

    सिरीफोर्ट आडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत में जब मनोज बाजपेयी मंच पर आए, सिनेप्रेमियों ने उनके फिल्मों के पात्रों भीखू म्हात्रे समेत कई अलग-अलग पात्रों के नाम लेकर मनोज जिंदाबाद के नारे लगाए। दर्शकों के इस प्रेम से वह काफी अभिभूत नजर आए।

    इंस्पेक्टर झेंडे के किरदार के लिए चार घंटे चली थी बातचीत

    नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे के प्रमोशन के लिए आए मनोज के साथ मंच पर फिल्म के निर्देशक चिन्मय मंडलेकर, अभिनेता जिम सरभ, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल्स की निदेशक हेड रुचिका कपूर और मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी मधुकर बाबूराव झेंडे भी मौजूद रहे। यह फिल्म वर्ष 1986 में तिहाड़ जेल से सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के फरार होने और उसे पकड़ने वाले मधुकर बाबूराव झेंडे पर आधारित है।

    Photo Credit- Instagram

    निर्देशक चिन्मय मंडलेकर ने इस सच्ची घटना को हास्य के रंग में पिरोते हुए दर्शकों के सामने रखने का प्रयास किया है। मनोज ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के असली नायक इंस्पेक्टर मधुकर बाबूराव झेंडे से पुणे में मुलाकात की। चार घंटे चली बातचीत में झेंडे ने अपने अनुभव साझा किए और अंत में उन्हें अखबार की पुरानी कटिंग्स की फाइल थमाते हुए कहा, ये लो, अब अपनी कहानी खुद गढ़ो।

    मनोज ने आगे कहा कि फिल्म में दिखाया गया यह किरदार ऐसा इंसान है जो खुद कौशलयुक्त नहीं है, लेकिन फिर भी वह एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी को पकड़ने निकलता है, जो कि ब्लैक बेल्टधारी और बेहद चालाक है। यही विरोधाभास इस फिल्म को खास बनाता है।

    चार्ल शोभराज के पुराने इंटरव्यू खंगाले

    इस फिल्म में कार्ल भोजराज (चार्ल्स शोभराज का परिवर्तित नाम) का किरदार निभाने वाले अभिनेता जिम सरभ ने कहा कि दिल्ली उन्हें बहुत पसंद है और खासतौर पर लोधी गार्डन में टहलना उन्हें सुकून देता है। मुंबई की तुलना में दिल्ली की हरियाली उन्हें लुभाती है। उन्होंने बताया कि अपने किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने शोभराज के पुराने इंटरव्यू और वीडियो खंगाले। सरभ ने कहा कि यह किरदार आत्ममुग्ध और बेहद चालाक है। वह कभी ऐसा कुछ नहीं कहता जिससे खुद फंस जाए। यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

    Photo Credit- reddit

    फिल्म के निर्देशक चिन्मय मंडलेकर ने कहा कि उन्होंने इस कहानी को इस तरह लिखा है कि दर्शकों को इसमें हंसी और रोमांच दोनों का अनुभव होगा। उनका मानना है कि कार्ल भोजराज जैसा सीरियल किलर अपने आप में एक रहस्य है और उसकी गिरफ्तारी जैसी गंभीर घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाना फिल्म को खास बनाता है।

    शहर-शहर प्रमोशन का दौर मनोज बाजपेयी ने किया शुरू

    सिरीफोर्ट सभागार में बृहस्पतिवार को शुरू हुए जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी l ध्रुव कुमार अपनी फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे के प्रमोशन के दौरान दर्शकों से मिले प्रेम से हुए अभिभूत 1986 में तिहाड़ से भागे कुख्यात चार्ल्स शोभराज को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर के जीवन पर है फिल्म शूल से शुरू हुआ दैनिक जागरण से नाता कार्यक्रम के दौरान मनोज बाजपेयी ने दैनिक जागरण से अपने पुराने रिश्ते को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म शूल की प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान ही दैनिक जागरण के साथ संबंध शुरू हुए थे।

    मनोज ने कहा, कि मैंने जागरण समूह के अधिकारियों से कहा था कि मैं इस फिल्म का प्रचार अलग-अलग शहरों में करना चाहता हूं। शूल देखने के बाद वह भी प्रभावित हुए। मैं हमेशा दावा करता हूं कि फिल्मों का शहर दर शहर प्रमोशन मैंने शुरू किया। उस दौरान मैं खुद फिल्म की रील वाला कैन लेकर फ्लाइट से कानपुर, पटना, जयपुर और हैदराबाद जाता था।

    वहां मीडिया को फिल्म दिखाकर प्रेस वार्ता करता था। मेरी इस तकनीक ने काम किया और शूल पहले ही दिन से हिट हो गई। सत्या को जबकि हिट होने में एक सप्ताह लगा। मंडी हाउस ने मुझे रचा है। मैं उन तमाम दिग्गजों की देन हूं, जिन्होंने मुझे ईंट-ईंट जोड़कर आकार दिया और आज का मनोज बाजपेयी बनाया।

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: लाइट, कैमरा और एक्शन की लगेगी क्लास, फिल्ममेकर R Balki बढ़ाएंगे जागरण फिल्म फेस्टिवल की रौनक

    comedy show banner
    comedy show banner