Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: लाइट, कैमरा और एक्शन की लगेगी क्लास, फिल्ममेकर R Balki बढ़ाएंगे जागरण फिल्म फेस्टिवल की रौनक

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:50 PM (IST)

    Jagran Film Festival 2025 जल्द ही राजधानी दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज होने वाला है। जेएफएफ के 13वें संस्करण में हमेशा की तरह से सिनेमा जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। इस बार जेएफएफ में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आर बाल्की भी सिनेमा की मास्टर क्लास देंगे।

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में आएंगे आर बाल्की (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सिनेमा, संवाद और सितारों का उत्सव जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) दिल्ली में चार सितंबर से सिरी फोर्ट आडिटोरियम में अपने शानदार सफर की शुरुआत करेगा। इस फेस्टिवल में दर्शकों को ना सिर्फ फिल्मों की जादुई दुनिया में खोने का मौका मिलेगा, बल्कि फिल्मों के पीछे की कहानियों, संघर्षों और सफलता की चुनौतियों को जानने का अवसर भी मिलेगा। फेस्टिवल में बालीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर शिरकत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएफएफ में इस बार क्या है खास

    प्रतिभागियों को अपने पसंदीदा कलाकारों से मिलने, उनके अनुभव जानने और उनसे सीखने का अनूठा मौका मिलेगा। यह उत्सव ‘लाइट, कैमरा और एक्शन’ के हर पहलू से प्रतिभागियों को रूबरू कराएगा। चार दिन के इस फेस्टिवल में कई फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, साथ ही मास्टर क्लास भी खास होगी, जिसमें प्रतिभागियों को सिनेमा के दिग्गजों से सीखने को मिलेगा।

    फोटो क्रेडिट- जागरण

    पहले दिन, चार सितंबर को प्रसिद्ध फिल्म कलाकार शिल्पा शेट्टी, मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ के साथ अलग-अलग सत्रों में बातचीत होगी, जिसमें दर्शक उनके फिल्मी सफर की कहानियां जानेंगे।

    आर बाल्की से मिलेगी मास्टर क्लास

    पांच सितंबर को चीनी कम, पा और पैडमैन जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक आर. बाल्की के साथ संवाद सत्र होगा। फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिनेमा में अपनी कला को और निखारने के लिए मास्टर क्लास और ट्रेनिंग सेशन बेहद खास रहेंगे, जहां प्रतिभागी फिल्म निर्माण की बारीकियां, अभिनय की तकनीक और फिल्मी दुनिया की बारीकियां जान सकेंगे।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लाइव ऑडिशन का अवसर

    इसके साथ ही कास्टिंग सत्र भी आयोजित होंगे, जहां प्रतिभागियों को कास्टिंग की प्रक्रिया और पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही सत्र के दौरान लाइव आडिशन भी लिए जाएंगे, जिसमें प्रतिभागियों को किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। पांच सितंबर को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा लाइव कास्टिंग सत्र लेंगे।

    वहीं, सात सितंबर को कास्टिंग मैनेजर श्रुति महाजन फिल्मों में कास्टिंग को लेकर चर्चा करेंगी। इस तरह से राजधानी दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल का 13वां एडिशन सक्रिय रहेगा। बता दें कि पूरा फिल्म फेस्टिवल 4 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक जारी रहेगी। 

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: महिलाओं के लिए जेएफएफ लाया नई सौगात, इंद्रप्रस्थ कॉलेज में हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

    यह भी पढ़ें- Jagran Film Festival में इस बार होगा दो बड़ी फिल्मों का प्रीमियर, मिलेगा कलाकारों से बातचीत करने का मौका