Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspector Zende OTT: चोर-पुलिस का असली खेल Manoj Bajpayee की इंस्पेक्टर झेंडे, ओटीटी पर कब-कहां होगी स्ट्रीम

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    Inspector Zende OTT Release हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म का नाम इंस्पेक्टर झेंडे है जो जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में हम आपको उनकी इस क्राइम थ्रिलर की ओटीटी रिलीज डेट और टाइमिंग बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

    Hero Image
    इंस्पेक्टर झेंडे फिल्म रिलीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manoj Bajpayee हिंदी सिनेमा के वह दिग्गज अभिनेता है, जिनकी मूवीज और वेब सीरीज का फैंस का लंबे समय से इंतजार रहता है। आने वाले समय में मनोज एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी का नाम इंस्पेक्टर झेंडे (Inspector Zende) हैं, जिसमें अभिनेता एक रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। आइए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर झेंडे ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम की जा रही है। साथ ही इस मूवी की कहानी किस मुद्दे पर आधारित है। 

    कब और कहां स्ट्रीम हो रही है इंस्पेक्टर झेंडे?

    मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे की ओटीटी रिलीज का एलान करीब महीनेभर पहले मेकर्स की तरफ कर दिया गया था। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। गौर किया जा इंस्पेक्टर झेंडे की रिलीज डेट की तरफ तो इसे कल यानी शुक्रवार 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

    फोटो क्रेडिट- एक्स
    • रिलीज डेट- 5 सितंबर 2025

    • ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

    मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर झेंडे एक सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है। इसमें सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की पुलिस गिरफ्तारी का मामला दिखाया है। महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे ने उसे जेल से फरार होने के बाद पकड़ा था। इसी धरपकड़ के इर्द-गिर्द इंस्पेक्टर झेंडे की फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इंस्पेक्टर झेंडे का निर्देशन मराठी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर चिन्मयी मंडेलकर ने किया है, जो इससे पहले मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। गौर किया जाए इस फिल्म की पूरी कास्ट की तरफ तो उसमें मनोज बाजपेयी, जिम सर्भ, गिरिजा ओक, सचिन खेडेकर और वैभव मांगले जैसे कई कलाकरों के नाम शामिल हैं। 

    कौन थे इंस्पेक्टर झेंडे?

    दरअसल फिल्म इंस्पेक्टेर झेंडे में मनोज बाजपेयी ने महाराष्ट्र पुलिस के ऑफिसर थे, जिनका पूरा नाम मधुकर बापूराव झेंडे था, उनका किरदार निभाया है। इन्होंने 1970 में बिकिनी किलर के नाम से मशहूर कुख्यात हत्यारे चार्ल्स सोभराज को पकड़ने में अहम भूमिका अदा की थी। अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार सोभराज को दबोचा था। उनकी बहादुरी की कहानी अब मनोज बाजपेयी ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende Trailer: बिकिनी किलर के चक्कर में Manoj Bajpayee के छूटे पसीने, इंस्पेक्टर जेंडे का ट्रेलर आउट

    यह भी पढ़ें- Police Station Mein Bhoot: अब भूतों से टक्कर लेंगे मनोज बाजपेयी, हॉरर-कॉमेडी में जेनेलिया डिसूजा भी होंगी साथ

    comedy show banner
    comedy show banner