Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspector Zende Trailer: बिकिनी किलर के चक्कर में Manoj Bajpayee के छूटे पसीने, इंस्पेक्टर जेंडे का ट्रेलर आउट

    Inspector Zende Trailer OUT मनोज बाजपेयी एक और दमदार फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म इंस्पेक्टर की अनाउंसमेंट कुछ समय पहले ही हुई थी और अब उनकी फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है। इंस्पेक्टर जेंडे के ट्रेलर में एक्शन सस्पेंस थ्रिल और कॉमेडी सब मिलेगा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    इंस्पेक्टर जेंडे का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैमिली मैन 3 की रिलीज से पहले ही मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें श्रीकांत तिवारी की हल्की सी झलक देखने को मिलेगी। मगर इस बार कहानी भी असली और मनोज बाजपेयी का सीक्रेट मिशन भी। यह फिल्म है इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende) जिसको लेकर कुछ समय से लोगों के बीच एक्साइटमेंट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन पहले ही इंस्पेक्टर जेंडे की पहली झलक शेयर की गई थी। इसके पोस्टर मात्र ने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा की थी। अब फिल्म का दमदार ट्रेलर जारी किया गया है जो क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है। जिम सर्भ हो या फिर मनोज बाजपेयी, दोनों के ही किरदार दमदार दिख रहे हैं।

    इंस्पेक्टर जेंडे का ट्रेलर हुआ जारी

    इंस्पेक्टर जेंडे के 2 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत होती है बिकिनी किलर यानी कार्ल भोजराज (जिम सर्भ) के दिल्ली के तिहाड़ जेल से फरार होने की। 32 मर्डर केस, पांच बार जेल से फरार... कार्ल भोजराज को पकड़ा आसान नहीं। मगर मुंबई पुलिस में एक ऐसी शख्सियत है, जिसने पहले भी कार्ल को पकड़ा है, वो है मधुकर जेंडे (मनोज बाजपेयी)।

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende से पहले इन सीरीज में दिखी थी चार्ल्स शोभराज की कहानी, क्यों कहा जाता था उसे बिकिनी किलर?

    सीक्रेट मिशन पर निकले मनोज बाजपेयी

    मधुकर जेंडे जिसने खुद 15 साल पहले कार्ल को पकड़ा था और अब फिर से उसे पकड़ने के लिए काम सौंपा जाता है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी टीम के साथ एक सीक्रेट मिशन चलाते हैं और उसे ढूंढने के लिए विदेश चले जाते हैं। जेंडे कैसे कार्ल को पकड़ेगा, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। मगर ट्रेलर फुल एंटरटेनिंग है। ढाई मिनट का ये ट्रेलर देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    कब और कहां रिलीज होगी इंस्पेक्टर जेंडे?

    बता दें कि इंस्पेक्टर जेंडे वास्तव में बिकिनी किलर कहे जाने वाले चार्ल्स शोभराज पर आधारित फिल्म है। यह 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन चिनमय मांडलेकर ने किया है।  

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende OTT Release: सीरियल किलर की धरपकड़ पर मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे, ओटीटी पर कब होगी रिलीज