Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspector Zende: बिकिनी किलर को ढूंढ निकालेंगे Manoj Bajpayee, कब और कहां देखें क्राइम थ्रिलर इंस्पेक्टर जेंडे?

    Inspector Zende On OTT द फैमिली मैन के सीजन 3 से पहले ही मनोज बाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं। उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं पढ़ें डिटेल्स

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:34 PM (IST)
    Hero Image
    कब और कहां देखें मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके अभिनय की तारीफ करते लोग नहीं थकते। सत्या से लेकर द फैमिली मैन सीरीज तक, उनकी जर्नी हिंदी सिनेमा में काफी शानदार रही है। थिएटर में तो लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते ही हैं, लेकिन ओटीटी के दर्शकों के दिलों पर तो वह राज करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी सबसे फेमस थ्रिलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 इस साल नवंबर में रिलीज हो ही रहा है, लेकिन उससे पहले ही अभिनेता ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। ओटीटी पर उनकी ब्रांड न्यू क्राइम थ्रिलर फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' की घोषणा के साथ-साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। 

    पुलिस बनकर बड़े किलर को धर दबोचने की तैयारी

    कुछ समय पहले ही सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' से इसका पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में मनोज बाजपेयी पुलिस वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके आसपास उनकी पूरी टीम है। मनोज बाजपेयी के चेहरे पर एक कातिल को पकड़ने की संतुष्टि नजर आ रही है। 

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende OTT Release: सीरियल किलर की धरपकड़ पर मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे, ओटीटी पर कब होगी रिलीज

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म ने 'जेंडे' का किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी के पोस्टर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, "इंटरपोल के मोस्ट वॉन्टेड की मुलाकात मुंबई के सबसे बड़े कभी न रुकने वाले शख्स से हुई है। क्या इस बार कार्ल भोजराज पुलिस के चंगुल से भाग पाएगा? जल्द देखिए इंस्पेक्टर जेंडे"। 

    कब और कहां देखें 'इंस्पेक्टर जेंडे' फिल्म?

    इस फिल्म की कहानी सबसे बड़े 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है, जिसे एक वीर पुलिस अधिकारी ने धर दबोचा था। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा जिम सर्भ भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान चिन्मय डी. मंडलेकर ने संभाली है। फिल्म में जिम सर्भ कार्ल भोजराज का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे।

    Photo Credit- Instagram

    7 अगस्त को मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज किया था, जो एक अखबार की कटिंग थी और जिस पर लिखा था 'जेंदाबाद'। इसके कैप्शन में लिखा था, 'चोर पुलिस का खेल अब होगा शुरू, इंस्पेक्टर जेंडे ड्यूटी पर आ चुके हैं'। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 5 सितंबर को देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'सत्या' की शूटिंग के दौरान क्यों अनुराग कश्यप ने पकड़े थे Manoj Bajpayee के पैर?