Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jab We Met में एक शहर दिखाने के कारण निर्देशक को खानी पड़ जाती जेल की हवा, अरेस्‍ट वारंट हो गया था जारी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:55 PM (IST)

    साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। गीत और आदित्य की इस कहानी ने लाखों लोगों का दिल छुआ। आज भी लोग OTT और टीवी पर इस फिल्म को चाव से देखते है लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के एक सीन की वजह से निर्देशक जेल जाते-जाते बचे थे।

    Hero Image
    जेल जाने से बाल-बाल बचे थे 'जब वी मेट' के डायरेक्टर/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'जब वी मेट' के गीत और आदित्य के कैरेक्टर आज कल्ट माने जाते हैं । साल 2007 में रिलीज हुई निर्देशक इम्तियाज अली की हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म को अभी भी ऑडियंस जितनी भी बार देख लें, उनका मन नहीं भरता है। फिल्म के सीन से लेकर इसका पूरा पिक्चाईजेशन, इसके गाने और गीत-आदित्य के डायलॉग्स आज भी हर फैन को मुंह जुबानी याद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी करीना और शाहिद कपूर को लोग जब साथ देख लेते हैं, तो उनकी फिल्म की सभी मेमोरी ताजा हो जाती है। खासकर वह सीन जब करीना 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर के चक्कर में 'रतलाम' स्टेशन पर उतरती हैं और आदित्य संग रतलाम की गलियों में ही घूमती रह जाती हैं। क्या आप जानते हैं कि 'रतलाम' को दिखाने के चक्कर में निर्देशक इम्तियाज अली जेल जाते-जाते बचे थे। क्यों वहां के लोगों ने फिल्म देखकर डायरेक्टर के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरेंट जारी करवाया था, नीचे पढ़ें पूरी कहानी: 

    रतलाम की गलियां पहुंचा देती डायरेक्टर को जेल 

    हाइवे-रॉकस्टार और लव आजकल, तमाशा जैसी फिल्मों में शानदार कहानी कहने के लिए मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में न्यूज पोर्टल हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत करते हुए बताया कि 'जब वी मेट' में रतलाम के सीन देखने के बाद लोग कैसे उनसे नाराज हो गए थे। यहां तक लीगल मैटर हो गया था और नॉन बेलेबल अरेस्ट वॉरेंट जारी हो गया था। 

    यह भी पढ़ें: Boby Deol के हाथ से निकली थी शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’, 12 साल बाद इम्तियाज अली ने बताई वजह

    "इस फिल्म की कहानी का शुरुआती पार्ट 'रतलाम' में शूट किया गया है। ये वो सीन है जब करीना-शाहिद अपनी ट्रेन मिस कर देते हैं और रात काटने के लिए एक संदिग्ध से होटल में पहुंच जाते हैं। ऑडियंस ने जब ये सीन देखा तो उन्हें बहुत फनी लगा, लेकिन वहां के लोकल लोगों ने इसका मतलब कुछ और निकाला, उन्होंने इसे लाइटली नहीं लिया। इस सीन ने मुझे बस जेल पहुंचा ही दिया था। कोर्ट ने मुझे समन जारी किया और 'रतलाम की गलियों' की वजह से मेरे खिलाफ नॉन बेलेबल अरेस्ट वॉरेंट जारी किया। चार्जशीट में ये लिखा था कि जो शहर चीवड़ा, फाफड़ा के लिए जाना जाता है, उसे रेड लाइट जगह बताकर इम्तियाज अली ने उसे बदनाम करने की कोशिश की है। 

    jab we met

    Photo Credit- Instagram

    लव आजकल के सेट पर दौड़ते-दौड़ते आए थे निर्माता

    इम्तियाज अली ने आगे इस लीगल मैटर के बारे में आगे बात करते हुए बताया, "मैं कोलकाता में दिनेश विजन के साथ फिल्म 'लव आजकल' की शूटिंग कर रहा था। वह मेरे पास भागते हुए आया और मुझे बताया कि आपके खिलाफ नॉन बेलेबल अरेस्ट वॉरेंट जारी हुआ है। अगर उन्हें पता चला कि आप यहां हैं, तो वह आपको यहां पर आकर गिरफ्तार कर लेंगे। दिनेश बोलता है कि मेरा तो इससे बहुत नुकसान हो जाएगा यार। उस दौरान काफी दिक्कतें आई थीं"। 

    Photo Credit- Instagram

    इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' पर्दे पर बहुत बड़ी हिट हुई थी। साल 2007 में इस फिल्म ने 50.93 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का बजट 15 करोड़ के आसपास था। 

    यह भी पढ़ें: कॉपी-कैट निकलीं Tamannaah Bhatia!, इस फिल्म में Kareena Kapoor की Jab We Met का सीन टू सीन दोहराया