कॉपी-कैट निकलीं Tamannaah Bhatia!, इस फिल्म में Kareena Kapoor की Jab We Met का सीन टू सीन दोहराया
फिल्मों के रीमेक की कहानी काफी पुरानी है। कभी साउथ की मशहूर फिल्मों का बॉलीवुड के मेकर्स रीमेक बनाते हैं तो कभी वहां के निर्देशक-निर्माता हिंदी फिल्मों की कहानी वहां लेकर जाते हैं। हालांकि अधिकतर एक्टर्स रीमेक में भी अपना फ्लेवर एड करने की कोशिश करते हैं। हालांकि तमन्ना भाटिया अपनी एक फिल्म में करीना कपूर का हर सीन कॉपी करती हुई दिखाई दी थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है जब वी मेट। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी मूवी में करीना कपूर खान ने गीत का किरदार अदा किया था। ये कैरेक्टर पू के बाद करीना के सबसे आइकोनिक किरदार में से एक माना जाता है।
फिल्म के गाने से लेकर इसकी कहानी तक ने दर्शकों को बेहद इम्प्रेस किया था। साल 2007 में 15 करोड़ के बजट में बनी जब वी मेट ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय 49 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। ये हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से एक है, जिसे आज भी फैंस बड़े चाव से देखते हैं। क्या आपको पता है कि जब वी मेट तमिल भाषा में भी बन चुकी है, जिसमें तमन्ना भाटिया ने करीना कपूर वाला किरदार निभाया था। क्या था फिल्म का टाइटल और मूवी हिट थी या फ्लॉप, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
इस टाइटल के साथ रिलीज हुआ था जब वी मेट का रीमेक
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म की सफलता को देखते हुए तमिल फिल्म मेकर ने भी इस फिल्म को बनाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया था। साल 2009 में निर्देशक आर.कनन ने फिल्म का रीमेक बनाया था, जिसका टाइटल कंदेन कधलई था। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भरत और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: 'आदित्य और गीत आज तलाक के...', Shahid Kapoor के 'जब वी मेट' पर किए कमेंट से निराश हुए फैंस
हालांकि, इस फिल्म में तमन्ना और भरत के किरदारों के नाम में मेकर्स ने बदलाव किया था। कंदेन कधलई में तमन्ना के कैरेक्टर का नाम जहां अंजलि था, तो वहीं अभिनेता भरत ने सक्तिवेल और राजसेखारण की भूमिका अदा की थी। 'जब वी मेट' के तमिल रीमेक में कैरेक्टर के नाम भले ही बदले गए हों, लेकिन मूवी में तमन्ना भाटिया ने एक्सप्रेशन से लेकर उनके डायलॉग्स बोलने के अंदाज तक हर चीज आपको फिल्म देखने के बाद करीना कपूर की याद दिला देगी। फिल्म में उन्होंने हर सीन में करीना कपूर के गीत वाले अंदाज को कॉपी किया है।
View this post on Instagram
OTT पर कहां देख सकते हैं 'जब वी मेट' का तमिल रीमेक?
आपको बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' की तमिल रीमेक 'कंदेन कधलई' को बॉक्स ऑफिस पर वह सफलता नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद मेकर्स को थी।
Photo Credit-Instagram
तमन्ना भाटिया और भरत स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 5.5 की रेटिंग मिल है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे जियो प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor और Kareena Kapoor की सालों बाद इस फोटो ने दिलाई Jab We Met की याद, इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।